आर अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड, अनिल कुंबले को पछाड़ा, बने एशिया में नंबर 1
Cricket | September 27, 2024 14:22 ISTटीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अश्विन ने बांग्लादेश खिलाफ जैसे ही अपना पहला विकेट लिया वह एक खास रिकॉर्ड में नंबर 1 पर आ गए।