आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेले गए मेजबान जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के मुकाबले ने रोमांच की सारी हदें पार कर दीं। दोनों देश पहले ही सुपर सिक्स में जगह बना चुके हैं। लेकिन जो भी इसे जीतता वो टेबल में टॉप पर पहुंच जाता। लेकिन टाई होने के बाद समीकण काफी मुश्किल हो गए। दोनों के मुकाबले ने दर्शकों की सांसें रोक दीं और आकिर ओवर में मैच टाई हो गया। जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवरों में 210 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे की तरफ से क्रेग एरविन ने (57), ब्रैंडन टेलर ने (44) रनों की पारी खेली।
स्कॉटलैंड की तरफ से साफ्यान शरीफ ने सबसे ज्यादा 5 और माइकल लीस्क ने 4 विकेट झटके। वहीं 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट 21 रन पर गिर गया। इसके बाद भी टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और टीम ने 37/2, 55/3, 69/4 विकेट खो दिए।
हालांकि इसके बाद रिकी बैरिंग्टन ने जॉर्ज मुंसे के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। हालांकि जिम्बाब्वे ने फिर से वापसी की और पहले बैरिंग्टन (47) और फिर मुंसे (29) को आउट कर मैच में फिर से वापसी कर ली। जिम्बाब्वे ने फिर से विकेटों की झड़ी लगा दी और स्कॉटलैंड के लगातार विकेट गिराए। स्कॉटलैंड के 8 विकेट 171 पर गिर गए और लगने लगा कि मैच जिम्बाब्वे जीत लेगा। लेकिन मार्क वॉट और माइकल लीस्क ने स्कॉटलैंड ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए और स्कॉटलैंड का पलड़ा भारी कर दिया।
जिम्बाब्वे ने फिर से वॉट (17) को आउट कर मैच को बेहद रोमांचक बना दिया। दर्शकों की सांसें थम चुकी थीं। जिम्बाब्वे को आखीरी ओवर में जीत के लिए 1 विकेट चाहिए थे और स्कॉटलैंड को जरूरी रन बनाने थे। लेकिन आखिरी ओवर की पहली गेंद पर व्हील (0) पर आउट हो गए और मुकाबला टाई हो गया।