हंबनटोटा: क्रैग एर्विन (69) की शानदार बैटिंग की बदौलत ज़िंबाब्वे ने शनिवार को यहां श्रीलंका को वर्षा से बाधित चौथ वनडे में चार विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेज़बान ने पांच मैचों की सिरीज़ में 2-2 की बराबरी कर ली।
इसके पहले सलामी बल्लेबाजों निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणातिलक के बीच दोहरी शतकीय साझोदारी की बदौलत श्रीलंका ने जिंबाब्वे के खिलाफ छह विकेट पर 300 रन बनाए थे। डिकवेला ने 116 जबकि गुणातिलक ने 87 रन की पारी खेली और दोनों ने पहले विकेट के लिए 209 रन जोड़ी। यह जोड़ी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दो मैचों में दोहरा शतक जड़ने वाली पहली जोड़ी बनी। बायें हाथ के इन दोनों बल्लेबाजों ने इसी मैदान पर पिछले मैच में 229 रन की साझोदारी की थी।
पिछले मैच में 102 रन बनाने वाले डिकवेला ने लगातार दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने 118 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके जड़े।
गुणातिलक हालांकि अपना दूसरा शतक जड़ने से चूक गए। वह बोल्ड हुए। जिंबाब्वे के आफ स्पिनर मैल्कम वालेर ने लगातार ओवरों में इन्हें आउट करके अपनी टीम को वापसी दिलाई। तेज गेंदबाज एमपोफू ने दो विकेट चटकाए। कप्तान एंजोलो मैथ्यूज ने अंत में 40 गेंद में 42 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के करीब पहुंचाया।