Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ZIM vs SL 2nd Test, Day 1 : कप्तान सीन विलियम्स के शतक के दम पर जिम्बाब्वे ने बनाए 352 रन

ZIM vs SL 2nd Test, Day 1 : कप्तान सीन विलियम्स के शतक के दम पर जिम्बाब्वे ने बनाए 352 रन

पहले दिन का दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने कप्तान सीन विलियम्स (107) के शतक के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 27, 2020 23:23 IST
ZIM vs SL 2nd Test, Day 1, Sean Williams, Zimbabwe vs Sri Lanka
Image Source : AP ZIM vs SL 2nd Test, Day 1: Zimbabwe scored 352 runs thanks to captain Sean Williams's century

जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेजबानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने कप्तान सीन विलियम्स (107) के शतक के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए। क्रीज पर विकेटकीपर रेगिस चकाबवा 31 टिनोतेंदा मुतोम्बोद्जी 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

विलियम्स ने 137 गेंद की पारी 10 चौके और तीन छक्के की मदद से टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया। ब्रेंडन टेलर (62) और सिकंदर रजा (72) ने भी टीम के लिए अच्छा योगदान दिया। 

टेलर ने 62 गेंद की पारी में 10 चौका और एक छक्का लगाया जबकि रजा ने 99 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये। विलियम्स और रजा ने पांचवें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी की। 

श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल और धनंजय डिसिल्वा ने दो-दो विकेट लिये। श्रीलंका पहला टेस्ट 10 विकेट से जीत कर श्रृंखला में 1-0 से आगे है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement