जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेजबानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने कप्तान सीन विलियम्स (107) के शतक के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए। क्रीज पर विकेटकीपर रेगिस चकाबवा 31 टिनोतेंदा मुतोम्बोद्जी 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
विलियम्स ने 137 गेंद की पारी 10 चौके और तीन छक्के की मदद से टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया। ब्रेंडन टेलर (62) और सिकंदर रजा (72) ने भी टीम के लिए अच्छा योगदान दिया।
टेलर ने 62 गेंद की पारी में 10 चौका और एक छक्का लगाया जबकि रजा ने 99 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये। विलियम्स और रजा ने पांचवें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी की।
श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल और धनंजय डिसिल्वा ने दो-दो विकेट लिये। श्रीलंका पहला टेस्ट 10 विकेट से जीत कर श्रृंखला में 1-0 से आगे है।