इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश की बाधा के बाद ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच के ड्रॉ होने के बाद मेजबानों ने सीरीज 1-0 से अपने नाम की। आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार थी, लेकिन बारिश के कारण पूरे दिन में मात्र 27.1 ओवर का ही खेल हो सका। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 583 रन बनाए थे। मेजबानों को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मिडिल ऑडर बल्लेबाज जैक क्रॉल का अहम योगदान रहा था।
ये भी पढ़ें - IPL 2020: क्या 4-5 महीने घर पर बंद रहने के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा? कैफ ने दिया बड़ा बयान
मैच भले ही ड्रॉ रहा हो, लेकिन क्रॉल को उनके लाजवाब दोहरे शतक की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। मैच के बाद क्रॉल ने अपनी पारी के बारे में बात करते हुए कहा "यह एक बड़ा सम्मान है और मैं निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों की सूची में खुद को नहीं देखता। आप हमेशा टेस्ट क्रिकेट खेलने से घबराते हैं, लेकिन शुक्र है जब मुझे मौका मिला तो मैं उसे बुनाने में कामयाब रहा। शुरुआत में मैं थोड़ा नर्वस था और बस एक अच्छा शुरुआत चाहता था।"
ये भी पढ़ें - ENG vs PAK 3rd Test : टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनें जेम्स एंडरसन
साथ ही उन्होंने कहा "इसके बाद मैंने अपनी इस शुरुआत को बड़े स्कोर में तबदील किया। किसी भी फॉर्मेट में शतक बनाना आसान नहीं है, लेकिन जब मैंने ऐसा किया तो मैं और बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहता था। मैंने इसके लिए नेट्स में काफी मेनत की थी।"
ये भी पढ़ें - बल्ला बनाने वाले बीमार अशरफ की मदद के लिए आगे आये सचिन तेंदुलकर
क्रॉल ने अंत में कहा "जाहिर सी बात है कि आप अपनी टीम के लिए हर एक मैच खेलना चाहते हो, लेकिन टीम से बाहर होना शर्म की बात होती है। लेकिन इस पारी से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है।"
बता दें, इंग्लैंड के इस बड़े लक्ष्य के आगे पाकिस्तान की पहली पारी 273 रन पर सिमट गई थी, जिसके बाद मेजबानों ने उन्हें फॉलोऑन देकर दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पांचवे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए थे।