Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. प्रवीण कुमार, जहीर खान, आर पी सिंह समेत संन्यास ले चुके ये सितारे टी10 लीग में दिखाएंगे जौहर

प्रवीण कुमार, जहीर खान, आर पी सिंह समेत संन्यास ले चुके ये सितारे टी10 लीग में दिखाएंगे जौहर

टी10 लीग के चेयरमैन शाजी उल मुल्क ने खुद इस बात की जानकारी दी है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 22, 2018 17:15 IST
Zaheer Khan and Praveen Kumar
Image Source : GETTY IMAGES Zaheer Khan and Praveen Kumar

23 नवंबर से शारजाह में शुरू हो रहे टी10 लीग में कई भारतीय सितारे जौहर दिखाते नजर आएंगे। भारत के कई पूर्व खिलाड़ी इस लीग में खेलेंगे। हाल ही में संन्यास लेने वाले प्रवीण कुमार, आर पी सिंह, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, रीतेंदर सिंह सोढ़ी के अलावा जहीर खान भी इस लीग का हिस्सा बनने को तैयार हैं। टी10 लीग के चेयरमैन शाजी उल मुल्क ने खुद इस बात की जानकारी दी है। मुल्क ने अपने बयान में कहा, 'मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने इस सीजन के लिए आठ भारतीय खिलाड़ियों को साइन किया है। दूसरे सीजन में आठ भारतीयों के साथ हम लोगों ने करार किया है।'

Highlights

  • टी10 लीग में हिस्सा लेंगे भारत के 8 खिलाड़ी
  • प्रवीण कुमार, जहीर समेत 8 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
  • टी10 लीग का ये दूसरा सीजन है

मुल्क ने आगे कहा, 'भारतीय खिलाड़ियों के लीग में जुड़ने से दुनियाभर के दूसरे खिलाड़ियों को इसमें खेलने की प्रेरणा मिलेगी। हर खिलाड़ी टी10 लीग में खेलना चाहेंगे और इससे आने वाले समय में विश्व भर में इस लीग की लोकप्रियता में इजाफा होगा।'

इससे पहले भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को इस लीग का ब्रैंड आइकन बनाया गया था। सहवाग के अलावा पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और न्यूजीलैंड के ताबड़ोतड़ो बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कलम को भी बैंड आइकन बनाया गया है। 

आपको बता दें कि टी10 लीग का ये दूसरी सीजन है। इससे पहले जब इस लीग का पहला सीजन खेला गया था तो उसे केरला किंग्स ने जीता था। इस बार इस लीग में दो नई टीमों को भी जगह दी गई है। ये टीमें हैं कराचियंस और नॉर्दन वॉरियर्स।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement