Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जहीर खान ने माना, गेंदबाज ही तय करेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में जीत-हार का फैसला

जहीर खान ने माना, गेंदबाज ही तय करेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में जीत-हार का फैसला

जहीर खान का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले का फैसला गेंदबाजों के प्रदर्शन से होगा क्योंकि दोनों टीमों में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शामिल हैं।

Reported by: Bhasha
Published : November 20, 2020 16:38 IST
Zaheer Khan
Image Source : TWITTER Zaheer Khan

मुंबई| भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले का फैसला गेंदबाजों के प्रदर्शन से होगा क्योंकि दोनों टीमों में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शामिल हैं। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी तो ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस मौजूद हैं। भारतीय क्रिकेट टीम पूर्ण सीरीज के लिये ऑस्ट्रेलिया में है जिसमें तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैच शामिल हैं। दौरा 27 नवंबर से वनडे श्रृंखला के साथ शुरू होगा।

जहीर 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे, उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर हमेशा अच्छा उछाल और तेजी रहती है। इसलिये मुझे लगता है कि गेंदबाज ही वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज का फैसला करेंगे और साथ ही टीमें बतौर इकाई प्रतिद्वंद्वी टीम को कम स्कोर पर रोकने के लिये कैसा प्रदर्शन करती है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस समय जब कोई विश्व में शीर्ष स्तर के गेंदबाजों के बारे में बात करता है तो हमारे जेहन में जो नाम आते हैं, वे सभी इस सीरीज के लिये पिच पर होंगे।’’ जहीर ने यह भी कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की मौजूदगी से ऑस्ट्रेलिया में भारत को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।

भारत ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर 2-1 से हराया था तब वार्नर और स्मिथ टीम में मौजूद नहीं थे क्योंकि दोनों खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में एक साल के लिये प्रतिबंधित थे। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने सीरीज के अधिकारिक प्रसारक सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अब स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी कर चुके हैं, भारतीयों को निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे से ज्यादा कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। ’’

उन्होंने अंत में कहा, ‘‘इस सीरीज में कोई भी प्रबल दावेदार नहीं है क्योंकि दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइन अप है और यही चीज आगामी दौरे को देखने के लिये दिलचस्प बनायेगी।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement