Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रीलंका के खिलाफ अपना बेस्ट देना चाहते हैं युजवेंद्र चहल

श्रीलंका के खिलाफ अपना बेस्ट देना चाहते हैं युजवेंद्र चहल

चहल 2019 विश्व कप की टीम में भारत के मुख्य स्पिनर थे लेकिन आज वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं।  

Reported by: IANS
Published : July 09, 2021 15:29 IST
Yuzvendra Chahal wants to give his best against Sri Lanka
Image Source : GETTY IMAGES Yuzvendra Chahal wants to give his best against Sri Lanka

कोलंबो। भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है और वह श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। चहल को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के वार्षिक अनुबंध की सूची में ग्रेड बी से ग्रेड सी में रखा गया। लेकिन लेग स्पिनर का कहना है कि वह इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं।

चहल 2019 विश्व कप की टीम में भारत के मुख्य स्पिनर थे लेकिन आज वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं।

चहल ने क्रिकइंफो से कहा, "मुझे नहीं लगता कि मेरे प्रदर्शन में गिरावट आई है। आप सभी मैचों में प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं। श्रीलंका के खिलाफ यह सीरीज मेरे लिए महत्वपूर्ण है।"

उन्होंने कहा, "मैं गेंदबाजी कोच के साथ चर्चा करता हूं। मैनेजमेंट हमें मनोबल देता है और इसलिए मैं यहां श्रीलंका में हूं। अगर ऐसा नहीं होता तो टीम में कोई यहां नहीं होता। इस वक्त मेरा मुख्य ध्यान बस इस सीरीज पर है। पिछले साल ज्यादा क्रिकेट नहीं हुए लेकिन यह हमारे हाथ में नहीं है।"

लेग स्पिनर ने कहा, "जो भी सीरीज होगी, हमें बस प्रदर्शन करना है। इस सीरीज के बाद मेरा ध्यान आईपीएल पर होगा और इसके बाद टी 20 विश्व कप पर होगा। फिलहाल मैं इस सीरीज पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।"

चहल ने कहा कि इस दौरे के लिए कोच के रूप में आए राहुल द्रविड़ को उनकी क्षमता पर भरोसा है और वह चाहते हैं कि द्रविड़ युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करें।

चहल ने कहा, "मैं वनडे सीरीज में लंबे समय बाद खेलूंगा लेकिन हम पहले ही यहां खेल चुके हैं। हमने दो अभ्यास मैच खेले हैं और हमें गर्म वातावरण में खेलने की आदत है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement