इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कागजी तौर पर देखा जाए तो सबसे मजबूत टीमों में से एक है। टीम के पास विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है लेकिन अबतक खेले गए 12 सीजन में टीम ने एक बार भी खिताबी जीत हासिल नहीं किया है।
हालांकि साल 2016 में टीम ने फाइनल तक सफर तय किया था लेकिन इस खिताबी मुकाबले में उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
ऐसे में आईपीएल का 13वां सीजन इस बार यूएई में खेला जा रहा है और उम्मीद है कि टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेगी। सीजन 13 के लिए सभी टीमों की तैयारी पूरी हो चुकी है और वह जल्द ही यूएई के लिए रवाना होने वाली है।
इससे पहले स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने आकाश चोपड़ा के साथ एक वीडियो इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों आरसीबी की टीम आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है।
इस दौरान चहल ने बताया, ''आरसीबी की टीम की सबसे बड़ी समस्या डेथ ओवर की रही है। हम शुरुआत में विरोधी टीम को 130-140 तक रोक कर रखते हैं लेकिन पिछले कुछ सालों में मैंने यह अनुभव किया है कि आखिर के तीन या चार में हम रनों पर अंकुश नहीं लगा पाते हैं जिसके कारण विरोधी टीम अपने स्कोर को 180-190 तक पहुंचा देते हैं जिसके कारण लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है।''
उन्होंने कहा, ''इस सीजन में हमारे पास कई सारे अमुभवी गेंदबाज हैं जो डेथ ओवर में टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। हमारे टीम में डेल स्टेन हैं, सैनी भी अब परिपक्वता के साथ गेंदबाजी करता है। इसके साथ ही क्रिस मॉरिश में आरसीबी के लिए खेलेंगे साथ ही उमेश यादव जैसे गेंदबाज हैं जिसका हमें लाभ मिलेगा।''
आपको बता दें कि आईपीएल का 13वां सीजन युएई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत अगले महीने 19 सितंबर से होगी जबकि फाइनल मैच 10 नवंबर तो खेला जाएगा।
इसके पहले इस लीग का आयोजन 29 मार्च को किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इस अनिश्चित समय के लिए स्थिगित कर दिया गया था।