Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 89 रन लुटाकर युजवेंद्र चहल ने दर्ज किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 89 रन लुटाकर युजवेंद्र चहल ने दर्ज किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

चहल ने अपने स्पेल के दौरान 89 रन दिए और वह वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले स्पिनर बन गए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : November 27, 2020 13:08 IST
Yuzvendra Chahal recorded this embarrassing record by scoring 89 runs in the first ODI against Austr
Image Source : GETTY IMAGES Yuzvendra Chahal recorded this embarrassing record by scoring 89 runs in the first ODI against Australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 89 रन लुटाकर अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को बैकफुट पर धकेल रखा है।

चहल ने अपने स्पेल के दौरान 89 रन दिए और वह वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले स्पिनर बन गए हैं। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड चहल के नाम था। इंग्लैंड के खिलाफ 2019 में उन्होंने 88 रन लुटाए थे।

ये भी पढ़ें - नस्लवाद के खिलाफ 'बेयरफुट सर्कल' समारोह में शामिल हुए भारत-आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

वनडे में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय स्पिनर 

89 चहल बनाम आस सिडनी 2020 *

88 चहल बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 2019
85 पी चावला बनाम पाक मीरपुर 2008
84 कुलदीप बनाम एनजेड हैमिल्टन 2020

ये भी पढ़ें - AUS vs IND 1st ODI : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने जड़ा अपने वनडे करियर का 17वां शतक

उल्लेखनीय है, इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान वॉर्नर ने 69 रन बनाए।

एरोन फिंच ने कप्तानी पारी खेलते हुए 114 रन बनाए, वहीं मैक्सवेल ने 19 गेंदों पर 45 रन की धुआंधार पारी खेली। स्टीव स्मिथ इस समय 82 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 331/4 है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail