Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मार्टिन गप्टिल के कमरे में पहुंचकर बोले चहल 'तुमने मेरे से पिछली रात को क्या कहा था?', मिला ये जवाब

मार्टिन गप्टिल के कमरे में पहुंचकर बोले चहल 'तुमने मेरे से पिछली रात को क्या कहा था?', मिला ये जवाब

सोशल मीडिया पर चहल का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें चहल गप्टिल के कमरे में जाकर उनसे पूछते दिख रहे हैं कि 'तुमने मेरे से पिछले रात को क्या कहा था?'

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 28, 2020 20:45 IST
Yuzvendra Chahal Martin Guptill India Tour Of New Zealand Rohit Sharma
Image Source : INSTAGRAM GRAB/ BCCI GRAB Yuzvendra Chahal Martin Guptill India Tour Of New Zealand Rohit Sharma 

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायर हुआ था जिसमें न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने उन्हें कुछ अपशब्द कहे थे। अब सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें चहल गप्टिल के कमरे में जाकर उनसे पूछते दिख रहे हैं कि 'तुमने मेरे से पिछली रात को क्या कहा था?'

बता दें, रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरा टी20 मैच के बाद जब रोहित शर्मा और मार्टिन गप्टिल बातचीत कर रहे थे तब चहल अचानक माइल लेकर वहां पहुंच गए। चहल ने गप्टिल और रोहित से पूछा 'वट्सअप ब्वॉइज', तो जवाब में गप्टिल के मुंह से गाली निकल गई और उन्हें पता नहीं था कि चहल के हाथों में माइक है। चहल ने इसके बाद गप्टिल को बताया कि उनके हाथों में माइक है और रोहित शर्मा इसके बाद वहां से हंसते हुए चले गए।

अब जब गप्टिल के कमरे में जाकर चहल ने उनसे पूछा कि 'तुमने मेरे से पिछली रात को क्या कहा था?' तो इस बार गप्टिल ने कैमरे और माइक को ध्यान में रखा और कहा 'तुम्हें पता है मैने पिछली रात को तुमसे क्या कहा था।'

5 मैच की इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है। सीरीज का तीसरा मैच हेमिल्टन में खेला जाना है और भारतीय टीम की नजरें इस मैच को भी जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement