Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कैरी मिनाटी के इस वीडियो का इंतजार कर रहे हैं युजवेंद्र चहल, किया ये ट्वीट

कैरी मिनाटी के इस वीडियो का इंतजार कर रहे हैं युजवेंद्र चहल, किया ये ट्वीट

युजवेंद्र चहल ने ट्वीट करते हुए लिखा "यलगार का इंतजार कर रहा हूं", इस ट्वीट के साथ चहल ने कैरीमिनाटी को भी टैग किया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 26, 2020 11:20 IST
कैरीमिनाटी के इस वीडियो का इंतजार कर रहे हैं युजवेंद्र चहल, किया ये ट्वीट
Image Source : GETTY IMAGES/CARRY INSTA कैरीमिनाटी के इस वीडियो का इंतजार कर रहे हैं युजवेंद्र चहल, किया ये ट्वीट  

युट्यूब पर अपनी पिछली वीडियो से धूम मचाने वाले कैरीमिनाटी की काफी तगड़ी फैन फोलोइंग है। इस फैन फोलोइंग का हिस्सा शायद टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल भी है। जी हां, लॉकडाउन में टिक-टॉक की वीडियो से फैन्स का मनोरंजन करने वाले चहल कैरीमिनाटी के बहुत बड़े फैन है और वो उनकी अगली वीडियो का तहे दिल से इंतजार कर रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्वीट के जरिए की।

युजवेंद्र चहल ने ट्वीट करते हुए लिखा "यलगार का इंतजार कर रहा हूं", इस ट्वीट के साथ चहल ने कैरीमिनाटी को भी टैग किया है।

बता दें, हाल ही में कैरी ने युट्यूब बनाम टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसने उन्होंने टिकटॉक और उसके यूजर आमिर सिद्दीकी का मजाक उड़ाया था। यह वीडियो कैरी के फैन्स को काफी पसंद आई थी जिस वजह इस वीडियो ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे। इस वीडियो पर 10 मिलियन से अधिक लाइक भी आ चुके थे, लेकिन बाद में युट्यूब ने इसे पॉलिसी का उल्लंघन बताते हुए डिलीट कर दिया।

ये भी पढ़ें - बलबीर सिंह के निधन पर पाक खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजली, महान खिलाड़ी के साथ बताया बेहदरीन

अब इसी कड़ी में कैरी एक और नए वीडियो पर काम कर रहे हैं जिसका नाम यलगार है और चहल इसी वीडियो को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कैरी का जब ये वीडियो डिलीट हुआ तो कई लोग उनके सपोर्ट में आए। गुरु रंधावा ने भी कैरी के सपोर्ट में पोस्ट शेयर किया था। यह पोस्ट कैरी के लिए है। तुमने अपने करियर में बहुत अच्छा काम किया है और आगे भी करते रहोगे। मेरी उन सभी यूट्यूबर्स के लिए बेस्ट विशेज जो अपना कॉन्टेंट खुद तैयार करते हैं।

ये भी पढ़ें - आरसीबी ने जीती 'इंडियन पोल लीग, सीएसके ने किया बुरी तरह ट्रोल

वहीं शक्तिमान उर्फ मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा- मैं कैरी मिनाती का सपोर्ट करता हूं। जिन्होंने टिकटॉक के खिलाफ आवाज उठाई। मेरे हिसाब से जो उनकी वीडियोज डिलीट की गई हैं वह गलत है। अगर डिलीट ही करनी है तो उन सभी वीडियो को भी डिलीट कीजिए जो आपत्तिजनक हैं। साथ ही उन्होंने कैरी को सलाह दी कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल का कीजिए जिससे लोगों को बुरा लग सकता है। कई बार इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करके हम सही होने के बावजूद गलत हो जाते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement