नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल इस समय खराब दौरे से गुजर रहे हैं। भारत के खिलाफ वनडे सिरीज़ में खराब प्रदर्शन के बाद टी 20 में भी यही सिलसिला जारी है। भारत के खिलाफ खेले 3 वनडे मैचों में मैक्सवेल ने 19.33 की औसत से महज 58 रन बनाए। वहीं पहले टी 20 मैच में भी मैक्सवेल ने 16 गेंदों में सिर्फ 17 रन बनाए। खास बात ये है कि इन चारों मौकों पर मैक्सवेल का शिकार युवा स्पिनर यजुवेन्द्र चहल ने किया है।
मैक्सवेल को इस पूरे दौरे में सबसे ज्यादा परेशान चहल ने किया है। रांची टी 20 मैच में भी मैक्सवेल चहल की ही गेंद पर आउट हुए। उनका कैच जसप्रीत बुमराह ने लपका। हालांकि यह गेंद विकेट मिलने लायक नहीं थी लेकिन मैक्सवेल ने जोखिम उठाने का खामियाजा भुगता।
मैक्सवेल अबतक इस दौरे में चहल की फिरकी के आगे संघर्ष करते नजर आए हैं। पहले वनडे में जब मैक्सवेल खतरनाक ढंग से खेल रहे थे, उस समय 39 के स्कोर पर चहल ने उन्हें मनीष पांडे के हाथों कैचआउट करा दिया था। दूसरे वनडे में चहल ने उन्हें 14 रन के निजी स्कोर पर धोनी के हाथों स्टंप करवाया। जबकि तीसरी बार कोलकाता वनडे में भी चहल ने मैक्सेवल 5 रन पर एमएस धोनी के हाथों स्टंप करवाया।
वीडियो देखें: