Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सीरीज जीतने के बाद युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शिखर धवन के साथ की जमकर मस्ती, वीडियो वायरल

सीरीज जीतने के बाद युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शिखर धवन के साथ की जमकर मस्ती, वीडियो वायरल

सीरीज जीतने के बाद युजवेंद्र चहल ने भारतीय टीम की बस में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शिखर धवन और बाकी खिलाड़ियों के साथ जमकर मस्ती की।

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 12, 2018 19:22 IST
Indian Cricket Team Players
Image Source : AP IMAGE Indian Cricket Team Players

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के सितारे मस्ती के मूड में दिखाई और मैच के बाद बस में युजवेंद्र चहल ने कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शिखर धवन और फिजियो पैट्रिक फरहर्ट के साथ जमकर मस्ती की। चहल बस में एंकर की भूमिका निभा रहे थे और बारी-बारी से हर खिलाड़ी के पास जा रहे थे। पहले वो रोहित शर्मा का इंट्रोडक्शन कराते हैं और इसके बाद पंत से उनके शॉट के बारे में पूछते हैं। वहीं, बाद में शिखर धवन को मैच का हीरो बताते हैं और आखिर में फरहर्ट के साथ मस्ती करते दिखते हैं।

Highlights

  • भारतीय टीम के मौज-मस्ती का वीडियो वायरल
  • चहल, रोहित, धवन, पंत के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं
  • भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज से सीरीज जीती है

वीडियो का सबसे मजेदार हिस्सा चहल का फरहर्ट के साथ मस्ती करना है। चहल फरहर्ट के सिर पर हाथ फेरते हैं और उन्हें माथे को किस कर लेते हैं। चहल को ऐसा करते देख हर कोई हंसने लगता है। वीडियो में खिलाड़ियों के चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलकती नजर आ रही है और ये भी दिख रहा है कि खिलाड़ी मौज-मस्ती का कोई भी पल हाथ से जाने नहीं देते हैं।

आपको बता दें कि टीम इंडिया वे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट, फिर वनडे और आखिर में टी20 सीरीज खेली और तीनों सीरीज में टीम ने शानदार जीत हासिल की। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले दिखा दिया है कि टीम का हर खिलाड़ी गजब की फॉर्म में है और इस बार टीम ऑस्ट्रेलिया में परचम लहरा सकती है।

भारतीय टीम को साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया जाना है। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के बाद 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी। इस बार टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में जीत का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement