भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले T20I मुकाबले में स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक बड़ा कारनामा अपने नाम कर लिया है। दरअसल, चहल ने जैसे ही 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोस बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया, वैसे ही वह भारत की ओर से T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
चहल ने अपने 46वें T20I मैच में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ते हुए ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। चहल के नाम अब T20I क्रिकेट में 60 विकेट हो गए हैं जबकि बुमराह के नाम 50 मैचों में 59 विकेट दर्ज हैं। भारत के लिए T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर आर अश्विन है जिन्होंने 46 मैचों में 52 विकेट अपने नाम किए हैं।
T20I में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट
- युजवेंद्र चहल - 60 (46 मैच)
- जसप्रीत बुमराह - 59 (50 मैच)
- आर अश्विन - 52 (46 मैच)
- भुवनेश्वर कुमार - 41 (44 मैच)