Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. युजवेंद्र चहल ने लगाई अनुष्का शर्मा से गुहार, बोले कोहली भैया को बोलो अगली बार चहल से करवाए ओपनिंग

युजवेंद्र चहल ने लगाई अनुष्का शर्मा से गुहार, बोले कोहली भैया को बोलो अगली बार चहल से करवाए ओपनिंग

चहल ने कमेंट करते हुए लिखा "अगली बार भाभी आप प्लीज कहना चहल को ओपनिंग करवाना, मुझे उम्मीद है वो आपकी सुनेंगे।"  

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 17, 2020 22:38 IST
Yuzvendra Chahal appealed to Anushka Sharma, spoke to Kohli Bhaiya next time get Chahal open
Image Source : GETTY IMAGES Yuzvendra Chahal appealed to Anushka Sharma, spoke to Kohli Bhaiya next time get Chahal open

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें वह कोहली को चौका लगाने को बोल रही थी। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा था ''मुझे लगा कि इस लॉकडाउन में वह क्रिकेट के मैदान को मिस रहा होगा, दुनियाभर के लाखों फैंस के प्यार के साथ वह इस तरह के खास फैंस को भी जरूर मिस कर रहा होगा इसलिए मैंने उसे यह याद दिलाने की कोशिश की।"

अनुष्का की इस पोस्ट पर टीम इंडिया और आरसीबी के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मजेदार कमेंट किया है। चहल ने इस कमेंट में अनुष्का शर्मा से कहा है कि वह कोहली को बोले कि अगर बार वह चहल से ओपनिंग करवाए, शायद वो आपकी बात सुन लें।

चहल ने कमेंट करते हुए लिखा "अगली बार भाभी आप प्लीज कहना चहल को ओपनिंग करवाना, मुझे उम्मीद है वो आपकी सुनेंगे।"

Yuzvendra Chahal appealed to Anushka Sharma, spoke to Kohli Bhaiya next time get Chahal open

Image Source : ANUSHKA SHARMA INSTA
Yuzvendra Chahal appealed to Anushka Sharma, spoke to Kohli Bhaiya next time get Chahal open 

उल्लेखनीय है, हाल ही में चहल ने शमी के साथ लाइव चैट की थी और उस दौरान भी उन्होंने शमी के साथ खूब मजाक किया था। लाइव चैट के दौरान जब रैपिड फायर राउंड के दौरान चहल ने शमी से गर्लफ्रेंड और पड़ोसन के बीच चुनने को बोला तो शमी ने कहा 'अब तो गर्लफ्रेंड पर विश्वास नहीं रहा, इसलिए पड़ोसन।'

'अब तो गर्लफ्रेंड पर विश्वास नहीं रहा, इसलिए पड़ोसन।'चहल ने शमी के इस जवाब पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ''हां, इस वक्त लॉकडाउन में तो पड़ोसन को ही देख सकते हैं।'

ये भी पढ़ें - कोरोना से निपटने को लेकर सचिन के विचारों से सहमत हूं : ब्रैंडन मैकुलम

चहल ने इसके अलावा भी शमी से कई सवाल पूछे जिसमें एक सवाल भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा में किसी एक को चुनने का था तो शमी ने इसमें विराट कोहली को चुना। इस जवाब पर शमी ने कहा कि विराट के साथ उनकी बातचीत होती रहती है और दोनों एक-दूसरे से मजाक भी करते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement