Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बीसीसीआई की पोस्ट पर फैन का कमेंट देखकर भड़के युजवेंद्र चहल, दे दिया ये करारा जवाब

बीसीसीआई की पोस्ट पर फैन का कमेंट देखकर भड़के युजवेंद्र चहल, दे दिया ये करारा जवाब

बीसीसीआई ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें एक खिलाड़ी के हाथ पर टैटू बना हुआ नजर आ रहा है। बीसीसीआई ने फैन्स से सवाल करते हुए लिखा 'पहचानों कौन?' 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 12, 2020 13:04 IST
Yuzvendra Chahal Angry On Fan Comment On BCCI Post- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Yuzvendra Chahal Angry On Fan Comment On BCCI Post

भारतीय लेग स्पिनर युवजवेंद्र चहल को हम मैदान पर उनकी शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर उनके मजाकिया अंदाज के लिए भी जानते हैं। अकसर वह ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने साथी खिलाड़ियों की खिंचाई करते हुए नजर आते हैं। लेकिन इस बार चहल ने किसी खिलाड़ी को नहीं बल्कि एक फैन को ट्रोल कर दिया है।

दरअसल, बीसीसीआई ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें एक खिलाड़ी के हाथ पर टैटू बना हुआ नजर आ रहा है। बीसीसीआई ने फैन्स से सवाल करते हुए लिखा 'पहचानों कौन?' 

बीसीसीआई की इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा 'किस गरीब का हाथ है ये।'

फैन के इस कमेंट से गुस्साए चहल ने जवाब देते हुए लिखा 'उस गरीब का जो ग्राउंड पर अपने देश के लिए जान भी दे सकता है।'

Yuzvendra Chahal Angry On Fan Comment On BCCI Post

Image Source : INSTA/INDIANCRICKETTEAM
Yuzvendra Chahal Angry On Fan Comment On BCCI Post

जिस अंदाज में चहल ने ये कमेंट किया है उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हाथ उन्हीं का ही है।

ये भी पढ़ें - हरभजन सिंह ने बताया इस वजह से उन्हें जल्दी मिल गया था भारतीय टीम में मौका

उल्लेखनीय है, हाल ही में चहल ने गेंद को लार से चमकाने के बैन पर बयान देते हुए कहा था कि इससे तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनरों को भी नुकसान होगा। 

चहल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘जब आप लार जैसी कोई प्राकृतिक चीज का उपयोग करते हो तो इससे तेज गेंदबाजों को स्विंग हासिल करने और स्पिनरों को ड्रिफ्ट पाने में मदद मिलती है।’’ 

चहल ने कहा, ‘‘अगर एक स्पिनर बीच के ओवरों में ड्रिफ्ट हासिल नहीं कर सकता तो बल्लेबाजों के लिये आसानी होगी। इससे दुनिया का प्रत्येक गेंदबाज प्रभावित होगा। एक बार नेट्स पर गेंदबाजी करने के बाद ही मैं इसका समाधान ढूंढ पाऊंगा।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘स्पिनर भी गेंद को चमकाने के लिये लार का उपयोग करते हैं क्योंकि हमें पता होता है कि हमारे बाद तेज गेंदबाज गेंद थामंगे या वह दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहा होता है।’’ 

चहल ने कहा,‘‘मैं गेंद को उस स्थिति में रखना पसंद करता हूं जिससे उससे तेज गेंदबाजों को मदद मिले। तेज गेंदबाज भी ऐसा सोचते हैं। जब वे देखते हैं कि स्पिनर आने वाले हैं तो वे गेंद को बहुत अधिक चमकाने से बचते हैं। हम इस तरह से रणनीति बनाते हैं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement