Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. युजवेंद्र चहल ने माना टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लिए अभी नहीं हैं वह तैयार

युजवेंद्र चहल ने माना टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लिए अभी नहीं हैं वह तैयार

भारतीय क्रिकेट टीम युवा स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का मानना है कि वह अभी टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हैं और अभी वह घरेलू क्रिकेट में लाल गेंद से अपनी गेंदबाजी को निखारना चाहते हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : June 08, 2020 9:14 IST
Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal instagram, Ravichandran Ashwin, Harbhajan Singh, A
Image Source : BCCI Yuzvendra Chahal

कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां बंद पड़ी हुई है। ऐसे में खिलाड़ी भी प्रैक्टिस के लिए मैदान पर नहीं जा रहे हैं। हालांकि वे अपने घर पर ही खुद को फिट रखने के लिए निरंतर हल्की-फुल्की ट्रेनिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वे अपना अधिकतर समय परिवार या सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं।

ऐसे ही खिलाड़ी हैं भारतीय टीम के युवा स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल जो इन दिनों लॉकडाउन खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द वह एक बार फिर क्रिकेट खेल सकें।

हालांकि घर पर रहने के दौरान चहल कई सारी अलग-अलग तरह की गतिविधियां कर रहे हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में चहल ने बताया कि वह इन दिनों ऑनलाइन डांस क्लास ले रहे हैं और डांस उनकी हॉबी में शामिल हो गया है। इसके अलावा वह अपना अधिकर समय पीएएस 4 और पबजी जैसे गेम में खेलने में बिता रहे हैं।

यह भी पढ़ें- इस भारतीय खिलाड़ी की सचिन तेंदुलकर से तुलना करना ठीक नहीं, एस श्रीसंत ने बताया कारण

इस दौरान चहल ने कहा, ''मैं रोज सुबह व्ययाम करता हूं। इसके अलावा भारतीय टीम के ट्रेनर ने जो निर्देश दिए हैं उसका मैं सख्ती से पालन कर रहा हूं। वहीं इसके अलावा मैं गेम और ऑनलाइन डांस क्लास में अपना समय बिताता हूं।''

वहीं इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को लेकर भी चहल ने अपनी राय दी। यह पूछे जाने पर की आईपीएल अगर इस साल होता है तो उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या होगी कोरोना महामारी के दौरान। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''आईपीएल अगर इस साल कराया जाता है तो सबसे बड़ी चुनौती होगी बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेलना। आईपीएल बिना दर्शकों के मजा नहीं आ सकता है। आईपीएल मैंचों में स्टेडियम पूरा भरा रहता है लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह फीका पड़ जाएगा।''

आपको बता दें कि चहल भारतीय टीम के लिए लिमिटेड ओवरों में सबसे अहम गेंदबाज हैं। इस साल ऑस्ट्रेलिया में अगर टी-20 विश्व कप का आयोजन किया जाता है तो वह टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा चहल ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है और कई सारे मैच भी जीताए हैं।

यह भी पढ़ें-  अगर टी20 विश्व कप नहीं होता है तो बीसीसीआई को है आईपीएल कराने का अधिकार - होल्डिंग

लिमिटेड ओवरों में अपने जोड़ीदार कुलदीप को लेकर चहल ने कहा, ''कुलदीप और मैं एक साथ क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए हैं। मैदान पर हमारी जोड़ी शानदार रही है। हम दोनों ने भारतीय टीम के लिए एक साथ खेलना शुरू किया और एक साथ सब कुछ सीखा है। मैदान पर हम दोनों की बीच तालमेल बहुत शानदार है यही कारण है मुझे उनके साथ गेंदबाजी करने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं होती है।''

वहीं कुलदीप की तरह टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू को लेकर उन्होंने कहा, ''टेस्ट क्रिकेट सबसे चुनौतीपूर्ण फॉर्मेट है। इसमें खिलाड़ियों की असली परीक्षा होती है। हालांकि मैं भारत के लिए टेस्ट मैच खेलना चाहता हूं लेकिन इससे पहले मैं घरेलू स्तर पर लाल गेंद से खुद को साबित करना चाहता हूं। मैं अभी घेरलू क्रिकेट में समय देना चाहता हूं और अपनी गेंदबाजी में निखार करना चाहता हूं इसके बाद ही मैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के बारे में सोच पाउंगा। मैं अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement