Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्कआउट कर रहे युजवेंद्र चहल को 'चूहा' कहकर युवराज सिंह ने कर दिया ट्रोल, मिला ये जवाब

वर्कआउट कर रहे युजवेंद्र चहल को 'चूहा' कहकर युवराज सिंह ने कर दिया ट्रोल, मिला ये जवाब

इस वीडियो में चहल ने तीन-चार एक्सरसाइज की और वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा "आज जो दर्द तुम महसूस कर रहे हो, वो तुम्हें कल मजबूत महसूस कराएगा।"

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 07, 2020 12:07 IST
Yuvraj Singh trolls Yuzvendra Chahal while doing workout, calling him 'Rat', got this answer
Image Source : @YUZI_CHAHAL Yuvraj Singh trolls Yuzvendra Chahal while doing workout, calling him 'Rat', got this answer 

सोशल मीडिया पर अकसर भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल साथी खिलाड़ियों की खींचाई करते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन हाल ही में भारतीय पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने उनके एक वीडियो पर कमेंट कर ट्रोल कर दिया। इस वीडियो पर युवराज ने चहल को चूहा करकर पुकारा।

दरअसल, युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह लॉकडाउन के दौरान वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में चहल ने तीन-चार एक्सरसाइज की और वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा "आज जो दर्द तुम महसूस कर रहे हो, वो तुम्हें कल मजबूत महसूस कराएगा।"

युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा "ओ बाले, ओ तेरी चूहे।"

चहल ने युवराज सिंह के इस कमेंट का भी जवाब दिया। जवाब में चहल ने लिखा "स्ट्रॉन्ग मी भैया।"

उल्लेखनीय है, युजवेंद्र चहल ने हाल ही में धोनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें याद किया था। धोनी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था  ''मैं बहुत मिस कर रहा हूं जब आप विकेट के पीछे खड़े होकर मुझे 'तिल्ली' बुलाते थे।''

कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में क्रिकेट आयोजनों को टाल दिया गया है, नहीं तो इस समय चहल और धोनी इंडियन प्रीमियर में लीग में खेल रहे होते।

आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे पहले 15 अप्रैल के टाल दिया गया था। इसके बाद महामारी से बिगड़ते हुए हालात को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन की अवधि को और आगे बढ़ा दिया गया जिसके कारण बीसीसीआई और आईपीएल के अधिकारियों ने इस टूर्नामेंट को एक बार फिर से अनिश्चित समय के लिए टाल दिया।

आपतो बता दें कि धोनी आईपीएल से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। धोनी आखिरी बार पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में भारतीय टीम के मैदान पर उतरे थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement