Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. संन्यास के बाद भी युवराज सिंह का धमाल जारी, ग्लोबल टी20 लीग में महज 26 गेंदों में ठोके 45 रन

संन्यास के बाद भी युवराज सिंह का धमाल जारी, ग्लोबल टी20 लीग में महज 26 गेंदों में ठोके 45 रन

युवराज सिंह ने 29 जुलाई, सोमवार को ग्लोबल कनाडा टी-20 लीग में टोरंटो नेशनल्स और विनिपेग हॉक्स के बीच खेले गए 7वें मैच में 26 गेंदों में 45 रन की तूफानी पारी खेली।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 30, 2019 11:49 IST
संन्यास के बाद भी...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER.COM/GT20CANADA संन्यास के बाद भी युवराज सिंह का धमाल जारी, ग्लोबल टी20 लीग में महज 26 गेंदों में ठोके 45 रन

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से युवराज सिंह कनाडा में धमाल मचा रहे है। युवराज ने 29 जुलाई, सोमवार को ग्लोबल कनाडा टी-20 लीग में टोरंटो नेशनल्स और विनिपेग हॉक्स के बीच खेले गए 7वें मैच में 26 गेंदों में 45 रन की तूफानी पारी खेली।

इस पारी के दौरान युवराज सिंह के बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले। हालांकि इस शानदार पारी के बावजूद युवराज सिंह अपनी टीम टोरंटो को जीत नहीं दिला सके और टीम ये मैच 3 विकेट से हार गई। युवराज ने बल्लेबाजी के अलावा गेंद से भी कमाल दिखाया और 2 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट चटकाया।

इस मैच में विनिपेग हॉक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टोरंटो नेशनल्स ने कप्तान युवराज सिंह की 45 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 216 रन का स्कोर खड़ा किया। युवराज के अलावा किरोन पोलार्ड ने 21 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 52 और रोड्रिगो थॉमस ने 65 रन बनाए। विनिपेग सकी ओर से ड्वेन ब्रॉवो ने 4 विकेट लिए।

इसके जवाब में विनिपेग हॉक्स ने क्रिस लिन की 89 रन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 3 विकेट ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। क्रिस ने महज 48 गेंदों में 2 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके अलावा सनी सौहेल ने 58 और अनवर ने 43 रनों का योगदान दिया। क्रिस को मैच विनिंग पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' से सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि ग्लोबल कनाडा टी-20 लीग में युवराज सिंह की कप्तानी वाली टोरंटो नेशनल्स 3 में से 1 मैच जीतकर पाइंट टेबल में 5वें स्थान पर बनी हुई है। इस टूर्नामेंट में युवराज अब तक 3 मैचों में 31.66 की औसत से 94 रन बना चुके हैं। इससे पहले युवराज ने एडमंटन रॉयल्स के खिलाफ 21 गेंदों में 35 रन जड़ टोरंटो को दो विकेट से जीत दिलाई थी।

  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement