इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से युवराज सिंह कनाडा में धमाल मचा रहे है। युवराज ने 29 जुलाई, सोमवार को ग्लोबल कनाडा टी-20 लीग में टोरंटो नेशनल्स और विनिपेग हॉक्स के बीच खेले गए 7वें मैच में 26 गेंदों में 45 रन की तूफानी पारी खेली।
इस पारी के दौरान युवराज सिंह के बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले। हालांकि इस शानदार पारी के बावजूद युवराज सिंह अपनी टीम टोरंटो को जीत नहीं दिला सके और टीम ये मैच 3 विकेट से हार गई। युवराज ने बल्लेबाजी के अलावा गेंद से भी कमाल दिखाया और 2 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट चटकाया।
इस मैच में विनिपेग हॉक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टोरंटो नेशनल्स ने कप्तान युवराज सिंह की 45 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 216 रन का स्कोर खड़ा किया। युवराज के अलावा किरोन पोलार्ड ने 21 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 52 और रोड्रिगो थॉमस ने 65 रन बनाए। विनिपेग सकी ओर से ड्वेन ब्रॉवो ने 4 विकेट लिए।
इसके जवाब में विनिपेग हॉक्स ने क्रिस लिन की 89 रन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 3 विकेट ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। क्रिस ने महज 48 गेंदों में 2 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके अलावा सनी सौहेल ने 58 और अनवर ने 43 रनों का योगदान दिया। क्रिस को मैच विनिंग पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' से सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि ग्लोबल कनाडा टी-20 लीग में युवराज सिंह की कप्तानी वाली टोरंटो नेशनल्स 3 में से 1 मैच जीतकर पाइंट टेबल में 5वें स्थान पर बनी हुई है। इस टूर्नामेंट में युवराज अब तक 3 मैचों में 31.66 की औसत से 94 रन बना चुके हैं। इससे पहले युवराज ने एडमंटन रॉयल्स के खिलाफ 21 गेंदों में 35 रन जड़ टोरंटो को दो विकेट से जीत दिलाई थी।