Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सौरव गांगुली के ट्वीट का रिप्लाई कर भावुक हुए युवराज सिंह

सौरव गांगुली के ट्वीट का रिप्लाई कर भावुक हुए युवराज सिंह

इस मौके पर क्रिकेट जगत से कई लोगों ने उन्हें बधाइयां दी। इसी कड़ी में कल भारत के पूर्व कप्ता सौरव गांगुली ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए एक ट्विट किया।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 11, 2019 16:55 IST
युवराज सिंह और सौरव गांगुली- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES युवराज सिंह और सौरव गांगुली

भारत को दो विश्व कप दिलाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इस मौके पर क्रिकेट जगत से कई लोगों ने उन्हें बधाइयां दी। इसी कड़ी में कल भारत के पूर्व कप्ता सौरव गांगुली ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए एक ट्विट किया।

गांगुली ने अपने ट्विट में लिखा 'प्रिय युवराज .. हर अच्छी चीज का अंत होता है .. मैं बताता हूं कि यह एक अद्भुत बात थी..तुम मुझे अपने भाई की तरह प्यारे थे और अब यू खत्म होने के बाद भी .. पूरे देश को तुम्हारे पर गर्व होगा। बहुत सारा प्यार..उम्दा करियर।'

गांगुली के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए युवराज भावुक हो गए। युवराज ने लिखा 'धन्यवाद दादी मुझे भारत के लिए खेलने और मेरे सपने को जीने का मौका देने के लिए। आप हमेशा मेरे लिए खास रहेंगे'

टी-20 मैचों में युवराज ने कुल 1177 रन बनाए। इसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। युवराज ने टेस्ट मैचों में 9, वनडे में 111 और टी-20 मैचो में 28 विकेट भी लिए हैं। युवराज ने 2008 के बाद कुल 231 टी-20 मैच खेले हैं और 4857 रन बनाए हैं। उन्होंने टी-20 मैचों में 80 विकेट भी लिए हैं।

भारत ने जब साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में दूसरी बार आईसीसी विश्व कप जीता था, तब 37 साल के युवराज एक लड़ाके के रूप में सामने आए थे। युवराज ने उस विश्व कप में 362 रन (एक शतक और चार अर्धशतक) बनाने के अलावा 15 विकेट भी हासिल किए थे और चार बार मैन ऑफ द मैच के अलावा प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement