भारत को दो विश्व कप दिलाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इस मौके पर क्रिकेट जगत से कई लोगों ने उन्हें बधाइयां दी। इसी कड़ी में कल भारत के पूर्व कप्ता सौरव गांगुली ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए एक ट्विट किया।
गांगुली ने अपने ट्विट में लिखा 'प्रिय युवराज .. हर अच्छी चीज का अंत होता है .. मैं बताता हूं कि यह एक अद्भुत बात थी..तुम मुझे अपने भाई की तरह प्यारे थे और अब यू खत्म होने के बाद भी .. पूरे देश को तुम्हारे पर गर्व होगा। बहुत सारा प्यार..उम्दा करियर।'
गांगुली के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए युवराज भावुक हो गए। युवराज ने लिखा 'धन्यवाद दादी मुझे भारत के लिए खेलने और मेरे सपने को जीने का मौका देने के लिए। आप हमेशा मेरे लिए खास रहेंगे'
टी-20 मैचों में युवराज ने कुल 1177 रन बनाए। इसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। युवराज ने टेस्ट मैचों में 9, वनडे में 111 और टी-20 मैचो में 28 विकेट भी लिए हैं। युवराज ने 2008 के बाद कुल 231 टी-20 मैच खेले हैं और 4857 रन बनाए हैं। उन्होंने टी-20 मैचों में 80 विकेट भी लिए हैं।
भारत ने जब साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में दूसरी बार आईसीसी विश्व कप जीता था, तब 37 साल के युवराज एक लड़ाके के रूप में सामने आए थे। युवराज ने उस विश्व कप में 362 रन (एक शतक और चार अर्धशतक) बनाने के अलावा 15 विकेट भी हासिल किए थे और चार बार मैन ऑफ द मैच के अलावा प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे।