Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज जीतते ही युवराज सिंह बने ऐसा करने वाले दुनिया के एकलौते खिलाड़ी

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज जीतते ही युवराज सिंह बने ऐसा करने वाले दुनिया के एकलौते खिलाड़ी

युवराज सिंह ने जबसे क्रिकेट के मैदान में कदम रखा है, उनकी टीम खिताब दर खिताब जीतती आ रही है। जिसका सिलसिला क्रिकेट से सन्यांस लेने के बाद रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भी देखने को मिला। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: March 22, 2021 10:49 IST
Yuvraj Singh- India TV Hindi
Image Source : TWITTER- @YUVSTRONG12 Yuvraj Singh

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें टीम इंडिया के कभी स्टार मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज रहे युवराज सिंह ने शानदार पारी खेली। 39 साल के हो चुके युवराज बिल्कुल विंटेज अंदाज में नजर आए और उन्होंने जबरदस्त 4 छक्के जड़ते हुए 60 रनों की तूफानी पारी खेली जिससे टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर फ़ाइनल मैच में जीत अपने नाम की। इस तरह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब जीतने वाली इंडिया लीजेंड्स का हिस्सा होते हुए युवराज सिंह अब ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 

दरअसल, युवराज सिंह ने जबसे क्रिकेट के मैदान में कदम रखा है, उनकी टीम खिताब दर खिताब जीतती आ रही है। जिसका सिलसिला क्रिकेट से सन्यांस लेने के बाद रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भी देखने को मिला। इस तरह युवराज अपने क्रिकेट करियर में अभी तक लगभग सभी टूर्नामेंट में फिर चाहे टीम इंडिया को या फिर आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा जरूर रहे हैं। इस तरह युवराज अंडर 19 विश्वकप जीतने वाले टीम इंडिया, उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया के साथ उन्होंने 2007 टी20 विश्वकप जीता। जिसके बाद 2011 में विश्वको जीतने वाली टीम इंडिया का भी हिस्सा युवराज सिंह थे। इतना ही नहीं आईपीएल खिताब, चैम्पियंस ट्राफी, टी10 लीग और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज भी जीतने वाले दुनिया के एकलौते क्रिकेटर बन गए हैं। 

युवराज ने करियर के दौरान जीते खिताब :- 

- U19 विश्व कप

- टी 20 विश्व कप

- एकदिवसीय विश्व कप

- आईपीएल ट्रॉफी

- चैंपियंस ट्रॉफी

- टी 10 लीग

- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 

ये भी पढ़े -  IND vs ENG : हार्दिक ने माना, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हमने टीम इंडिया पर लगे इस बड़े दाग को धोया

वहीं मैच की बात करें तो  श्रीलंका के खिलाफ फ़ाइनल मैच में उनके कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी थी। जिसके चलते बल्लेबाजी करने उतरे सचिन तेंदुलकर वीरेंद्र सहवाग की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 19 रन के स्कोर पर सहवाग चलते बने। इसके बाद सचिन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और वो 30 रन बनाकर चलते बने। 

ये भी पढ़े - IND vs ENG : मॉर्गन ने दिया अशुभ संकेत, वनडे सीरीज और उसके बाद IPL से बाहर हो सकते हैं जोफ्रा आर्चर 

हालंकि इसके बाद युवराज और युसूफ की जोड़ी के बीच 85 रनों की अहम साझेदारी हुई। जिसमें युवराज के बल्ले से 41 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 60 रन आए। जबकि  यूसुफ पठान ने बल्लेबाजी में 5 छक्कों और 4 चौकों के साथ नाबाद 62 रन आए। जिसके दम पर इंडिया लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका लेजेंड्स को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन पर रोक दिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement