Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. युवराज सिंह ने धोनी की कप्तानी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- यह दोनों खिलाड़ी थे उनके 'फेवरेट'

युवराज सिंह ने धोनी की कप्तानी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- यह दोनों खिलाड़ी थे उनके 'फेवरेट'

युवराज भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐसा खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने दमदार खेल से टीम को कई बार जीत दिलाई, जिसमें टी-20 विश्व कप और साल 2011 विश्व कप का खिताब भी शामिल है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : April 19, 2020 13:27 IST
Yuvraj, MS Dhoni, yuvraj singh, yuvraj singh ms dhoni, yuvraj singh 2011 world cup, Suresh Raina, Su
Image Source : GETTY IMAGES Yuvraj Singh and MS Dhoni 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह ने 'स्पोर्ट्स तक' के साथ खास बातचीत में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। युवराज ने इस बातचीत में कहा कि धोनी एक कप्तान के तौर अपने पसंदीदा खिलाड़ी मुझसे अधिक मौका दिया। धोनी के पसंदीदा खिलाड़ियों में सुरेश रैना और यूसुफ पठान शामिल थे।

युवराज सिंह ने कहा, ''श्रीलंका के खिलाफ साल 2011 विश्व कप के फाइनल मैच के दौरान रैना और युसुफ पठान में से किसी एक को चुनने पर काफी माथापच्ची हुई थी। इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि रैना धोनी का पसंदीदा खिलाड़ी था लेकिन वह उस समय फॉर्म में नहीं था।''

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पिटरसन ने धोनी को बताया अबतक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान

उन्होंने कहा, ''हालांकि यूसुफ पठान अच्छा प्रदर्शन कर रहा था लेकिन टीम को एक लेफ्ट आर्म स्पिनर की जरूरत थी और मैं बल्लेबाजी के साथ विकेट भी ले रहा था ऐसे में कप्तान धोनी को मुझे टीम में शामिल करना ही पड़ा।'' 

धोनी और रैना को लेकर युवराज की बात इसलिए भी सही मानी जा सकती है क्योंकि जब से धोनी ने टीम की कप्तानी छोड़ी और विराट ने पूरी तरह से कमान संभाला उसके बाद से रैना टीम से लगातार बाहर ही रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- धोनी और सलमान भाई में से एक को चुनना मतलब ‘मम्मी और पापा’ में चुनना - केदार जाधव

इसके अलावा उन्होंने वीडियो चैट में युवराज सिंह टी-20 विश्व कप 2007 के अपने एक किस्से को भी याद किया। युवराज सिंह ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ जब उन्होंने स्टूअर्ट ब्रॉड को छह गेंद पर छह छक्का लगाया था तो उस समय मैच रेफरी ने उनके बल्ले की जांच की थी।

उन्होंने कहा, ''इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद रेफरी ने मुझसे बल्ले की जांच कराने को कहा। मैंने जांच कराया और उसमें कुछ नहीं पाया गया है। इसके बाद उस समय ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर रहे एडम गिलक्रिस्ट ने भी उनके बल्ले को लेकर पूछा था।''

आपको बता दें कि  युवराज भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐसा खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने दमदार खेल से टीम को कई बार जीत दिलाई, जिसमें टी-20 विश्व कप और साल 2011 विश्व कप का खिताब भी शामिल है। हालांकि करियर के बीच में ही उन्होंने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के दर्द को भी झेला लेकिन इसके बावजूद वह हार नहीं माने और क्रिकेट में वापसी की।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement