टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने हाल ही में संन्यास का ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया था। युवराज सिंह ने ये दुखद खबर वर्ल्ड कप 2019 की बीच दी जब टीम इंडिया इंग्लैंड में जारी इस वर्ल्ड कप में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही थी। युवराज नें अब यह खुलासा किया है कि क्यों उन्होंने ऐसा फैसला लिया।
इंडिया टूडे को दिए एक खास इंटरव्यू में युवराज ने इस बारे में बात करते हुए कहा 'उस समय मेरे दिमाग में काफी बातें चल रही थी। मुझे लगा कि वर्ल्ड कप शुरु हो गया है और टीम आगे बढ़ चुकी है। मैं भारत के बाहर क्रिकेट खेलना चाहता था। मेरी जिंदगी आगे नहीं बढ़ पा रही थी।'
युवराज ने आगे कहा 'मेरी शादी को 2-3 साल हो गए थे और मैं अपनी जिंदगी पर ध्यान देना चाहता था और करियर के अंत में मुझे थोड़ा बोझ भी महसूस होने लगा था। तब मुझे लगा कि अगर मुझे भारत के बाहर क्रिकेट खेलना है तो मुझे रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए। तब मैंने सोचा कि रिटायरमेंट का यह सही समय है।'
2011 वर्ल्ड कप के हीरो रहे युवराज सिंह कैंसर से वापसी करने के बाद कोई भी एकदिवसीय वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए। ऐसे में उनसे पूछा गया कि आप 2019 का वर्ल्ड कप खेलना चाहते थे तो उन्होंने कहा 'हां, मैं 2019 का वर्ल्ड कप खेलना चाहता था। मुझे अच्छा नहीं लगा था जब 2015 वर्ल्ड कप में मुझे रणजी ट्रॉफी में भारी रन बनाने के बावजूद नहीं चुना गया। इसके अलावा कई और भी कारण थे। वर्ल्ड कप 2019 से पहले मैं 37 साल का हो गया था और कई चीजें मेरे पक्ष में नहीं थी। मुझे लगता है कि में मुझे एक और वर्ल्ड कप ना खेलने के पछतावे से ज्यादा जितनी क्रिकेट खेली उसका आभारी होना चाहिए थे। मुझे खुशी है कि मैं सही समय पर रिटायर हुआ।'