Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शुभमन गिल का खुलासा, बताया- टीम में शामिल होने पर किसने दी सबसे पहले बधाई

शुभमन गिल का खुलासा, बताया- टीम में शामिल होने पर किसने दी सबसे पहले बधाई

शुभमन गिल को न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: January 13, 2019 16:24 IST
Shubman Gill- India TV Hindi
Image Source : PTI/ICC Shubman Gill

भारतीय टीम में शामिल किए गए शुभमन गिल ने कहा कि अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत न्यूजीलैंड में करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता क्योंकि 12 महीने पहले उन्हें अंडर-19 विश्व कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया था। इस स्टार क्रिकेटर को अपने अंडर-19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ की तरह ही भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिला, हालांकि शॉ को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। लेकिन इस खिलाड़ी के लिए 2018 बेहतरीन रहा जिसमें उसे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईपीएल का लुभावना अनुबंध मिला। उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी अभियान में पंजाब के लिए 10 पारियों में 98.75 की औसत से 790 रन बनाए।

वो कोच राहुल द्रविड़ की भारतीय ए टीम का भी हिस्सा थे जिसने पिछले महीने न्यूजीलैंड का दौरा किया था। शुभमन को भारतीय टीम में शामिल होने की खबर बीती रात मिली थी, उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुना जाना मेरे लिए अच्छा है, मैं वहां अंडर-19 विश्व कप में खेला था और अब दोबारा मेरे पास ये मौका है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वहां अच्छा प्रदर्शन किया है, मैं कह सकता हूं कि वहां तकनीक में इतना ज्यादा सामंजस्य नहीं बिठाना होता। अगर मुझे मौका मिलता है तो मुझे सिर्फ भारत की ओर से खेलने से आने वाले दबाव से निपटना होगा। मानसिक रूप से, यह निश्चित रूप से थोड़ा सा अलग होगा लेकिन मैं तैयार हूं।’’

शुभमन को भारतीय टीम में शामिल होने की खबर मिली तो उनकी प्रतिक्रिया क्या थी, इस बारे में इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘देर रात को यह खबर मिली। मेरे दिल की धड़कन तेज हो गई थी। संदेश आने शुरू हो गए थे और मैं अपने पिता को बताने गया। ये मेरे लिए खास लम्हा था।’’

पंजाब के सीनियर खिलाड़ी युवराज सिंह और आईपीएल के कप्तान दिनेश कार्तिक शुरू में बधाई देने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे। 23 जनवरी से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए निलंबित खिलाड़ी लोकेश राहुल की जगह उन्हें जगह मिली है। भारत का शीर्ष क्रम इस समय संतुलित है लेकिन शुभमन को फिर भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे और तीन टी20 में खेलने के मौका मिल सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘टीम में चुना जाना उम्मीद के विपरीत था, लेकिन मैं उन परिस्थितियों को समझता हूं जिसमें मुझे चुना गया है। मैंने दिमाग में लक्ष्य बन लिया है। मैं अभी तक जितने भी स्तर पर खेला हूं, मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इसने मुझे यह भरोसा भी दिया है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतर कर सकता हूं।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement