Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. युवराज सिंह ने हरभजन को जन्मदिन की बधाई देते हुए किया ट्रोल, कह दी यह बड़ी बात

युवराज सिंह ने हरभजन को जन्मदिन की बधाई देते हुए किया ट्रोल, कह दी यह बड़ी बात

टीम इंडिया और रणजी टीम के साथी खिलाड़ी रहे युवराज सिंह ने भी हरभजन को उनके जन्मदिन की बधाई लेकिन इस दौरान उन्होंने ट्रोल भी कर दिया।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : July 03, 2020 14:40 IST
Yuvraj singh, harbhajan singh, happy birthday harbhajan singh
Image Source : TWITTER/ HARBHAJAN SINGH Yuvraj singh and harbhajan singh

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। हरभजन को जन्मदिन के मौके पर उन्हें दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। वहीं टीम इंडिया और रणजी टीम के साथी खिलाड़ी रहे युवराज सिंह ने भी हरभजन को उनके जन्मदिन की बधाई लेकिन इस दौरान उन्होंने ट्रोल भी कर दिया।

दरअसल युवराज ने हरभजन को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ''क्या यह आपका 40वां बर्थडे है या फिर 47 वां, लंबे समय तक एक साथ हमने वक्त गुजारा है। एक दूसरे की टांग खीची है और कभी-कभी पैंट भी। आपने हमेशा साबित किया है सिंह इज किंग। क्वांरटीन के बाद पार्टी चाहिए।''

आपको बता दें कि इससे पहले हरभजन ने अपने जन्मदिन सेलिब्रेशन के बारे में बात करते हुए कहा 'घर में परिवार के साथ छोटी-मोटी कुछ प्रथा होगी वह कर लूंगा क्योंकि यह समय सेलिब्रेशंस का नहीं है। खुशियों वाला टाइम नहीं है। लोग जिस दौर से गुजर रहे हैं और जूझ रहे हैं उनके लिए दुआ करूंगा कि जल्द ही इस महामरी से बाहर आएं।' 

इसी के साथ जब हरभजन सिंह से उनके यादगार जन्मदिन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'जन्मदिन तो मेरा स्पेशल तभी हुआ करता था जब मेरे पिता जी मेरे लिए केक लाया करते थे। उन दिनों हमारे पास खर्चा करने के लिए उतने पैसे नहीं थे। लेकिन परिस्थितियां कुछ भी हों कोई पिता अपने बच्चे के लिए हैसियत से ज्यादा करने की कोशिश करता है। मेरे पिता जी हमेशा मेरे लिए जन्मदिन पर केक लाते थे। मेरे गली मोहल्ले के बच्चे आते थे। हम सब मिलकर जिस तरह जन्मदिन मनाते थे वही मेरे दिल के काफी करीब है।'

आपको बता दें कि हरभजन सिंह भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। हरभजन भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 417 विकेट अपने नाम किए हैं।

वहीं टेस्ट के अलावा उन्होंने 236 वनडे मैचों में 269 विकेट लिए हैं जबकि 28 टी-20 मैचों में उनके नाम 25 विकेट दर्ज है। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement