Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मेलबर्न के मुलग्रेव क्रिकेट क्लब के साथ युवराज सिंह कर सकते हैं करार

मेलबर्न के मुलग्रेव क्रिकेट क्लब के साथ युवराज सिंह कर सकते हैं करार

मुलग्रेव ने पहले ही श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा से करार करने के साथ पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। 

Edited by: Bhasha
Published : June 27, 2021 12:54 IST
Yuvraj Singh, Chris Gayle, Melbourne Club, Mulgrave Cricket Club, Eastern Cricket Association, Brian
Image Source : TWITTER Yuvraj Singh

मेलबर्न के एक क्रिकेट क्लब ने दावा किया है कि वह इस गर्मी के सत्र में अपने टी20 मैचों के लिए युवराज सिंह और क्रिस गेल जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के साथ करार करने के बहुत करीब है। मेलबर्न के ईस्टर्न क्रिकेट संघ (ईसीए) की तीसरी स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने वाले मुलग्रेव क्रिकेट क्लब ने कहा कि वे वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा और साउथ अफ्रीका के महान एबी डिविलियर्स के साथ भी बातचीत कर रहे हैं। 

मुलग्रेव ने पहले ही श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा से करार करने के साथ पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। मुलग्रेव के अध्यक्ष मिलन पुलेनयेगम ने कहा कि भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज और वेस्टइंडीज के गेल के साथ बातचीत जारी है। 

यह भी पढ़ें- आस्ट्रिया को 2-1 से हराकर यूरो 2020 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा इटली

पुलेनयेगम ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘ हमने दिलशान से करार कर लिया है, सनथ और थरंगा को भी टीम से जोड़ा हैं। अब हम कुछ अन्य संभावित खिलाड़ियों के साथ समझौतों को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ हम बातचीत कर रहे हैं और क्रिस (गेल) और युवराज के साथ हमने लगभग 85 से 90 प्रतिशत चीजें कर ली हैं। हमें कुछ चीजों को अंतिम रूप देने की जरूरत है लेकिन चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही है।’’ 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट में बुरे बर्ताव के कारण यूनिस खान ने छोड़ा बल्लेबाजी कोच का पद

इस मुद्दे पर हालांकि इन दोनों क्रिकेटरों ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि वे बड़े सितारों से करार करने के लिए और प्रायोजकों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ईसीए टी20 कप में शुरूआती दौर के तीन मैचों के बाद नॉकआउट चरण के अधिकतम तीन मुकाबले होंगे। वेबसाइट के मुताबिक कोई भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में एक या दो मैच ही खेलेगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement