Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. धोनी को लेकर दिए ग्रैग चैपल के बयान पर युवराज सिंह ने तोड़ी चुप्पी, किया यह बड़ा खुलासा

धोनी को लेकर दिए ग्रैग चैपल के बयान पर युवराज सिंह ने तोड़ी चुप्पी, किया यह बड़ा खुलासा

चैपल ने हाल ही में धोनी की बल्लेबाजी की खूब तारीफ की जिस पर अब क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: May 14, 2020 16:25 IST
Yuvraj Singh, Greg Chappell, Greg Chappell india, chappell india, greg chappell sourav ganguly, chap- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES चैपल ने हाल ही में धोनी की बल्लेबाजी की खूब तारीफ की जिस पर अब क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

भारतीय क्रिकेट में ग्रेग चैपल एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई भूलना चाहता है। ऑस्ट्रेलिया का यह पूर्व दिग्गज एक समय भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं। हालांकि उनका कार्यकाल कुछ खास नहीं रहा और टीम इंडिया में काफी उथल पुथल बनी रही। खास तौर से टीम के सीनियर खिलाड़ियों और कोच ग्रैल चैपल के बीच संबंध बिल्कुल अच्छे नहीं थे लेकिन लंबे अर्से बाद एक फिर से भारतीय टीम के पूर्व ग्रैग चैपल चर्चा में हैं।

दरअसल हाल ही में चैपल ने एक इंटरव्यू में पूर्व कप्तान महेंद्र धोनी के बारे में बात की थी और उन्हें सबसे बेहतरीन पावर हिटर बल्लेबाज करार दिया था। इसके साथ ही चैपल ने धोनी बल्लेबाजी की खूब तारीफ भी लेकिन अब ग्रैग चैपल के उस बयान भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें- चैपल की वजह से भारतीय क्रिकेट को देखना पड़ा अपना सबसे खराब समय - हरभजन सिंह

युवराज सिंह ट्विटर लिखा कि, 'चैपल मुझे और धोनी से बोला करते थे कि आखिरी के 10 ओवर में छक्के नहीं लगाने हैं।'

आपको बता दें कि चैपल के कार्यकाल में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ व विवाद के काफी किस्से रहे हैं। सिर्फ गांगुली ही नहीं टीम इंडिया के टर्बनेटर कहे जाने वाले हरभजन सिंह के भी संबंध चैपल के साथ कुछ खास नहीं रहे थे।

यह भी पढ़ें- भारत के सबसे विवादित कोच रहे ग्रैग चैपल ने धोनी को बताया दुनिया का सबसे बेहतरीन 'पावर हिटर' बल्लेबाज

हाल ही में हरभजन ने ट्विटर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि चैपल का कार्यकाल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे बुरा दौर था। इसके साथ ही उन्होंने  #worstdaysofindiancricketundergreg का इस्तेमाल किया। युवराज ने हरभजन के इसी ट्वीट पर अपनी बात रखी।

चैपल साल 2005 में भारतीय टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए गए थे और वह 2007 साल अपने पद पर रहे। हालांकि कार्यकाल के पूरा होने से कुछ पहले पहले उन्होंने अपने पद इस्तीफा दे दिया था।

चैपल के कार्यकाल में भारतीय टीम साल 2007 विश्व कप के नॉकआउट स्टेज ही बाहर हो गई थी। हालांकि उनके कोचिंग में ही भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार 17 वनडे मैच जीतने रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement