Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. लाइव चैट में युवराज सिंह ने पूछे ऐसे सवाल कि बचते दिखे जसप्रीत बुमराह

लाइव चैट में युवराज सिंह ने पूछे ऐसे सवाल कि बचते दिखे जसप्रीत बुमराह

बुमराह से विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में से किसी एक को चुनने को कहा तो बुमराह इस सवाल पर भी बाचव की मुद्रा में दिखे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 27, 2020 23:57 IST
Yuvraj Singh asked such questions in live chat that Jasprit Bumrah was seen escaping
Image Source : INSTAGRAM Yuvraj Singh asked such questions in live chat that Jasprit Bumrah was seen escaping

मुंबई। कोरोनावायरस की वजह से इस समय सभी क्रिकेटर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ जुड़े हुए हैं। इस दौरान खिलाड़ी इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर एक दूसरे से सवाल करते हैं और उनके पसंदीदा खिलाड़ी, खेलने की तकनीक आदि पर सवाल करते हैं। हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह के साथ लाइव चैट की और इस दौरान उन्होंने युवराज-धोनी, सचिन-कोहली और हरभजन-अश्विन में से अपने पसंदीदा खिलाड़ी चुने।

युवराज-धोनी में से पसंदीदा खिलाड़ी को चुनने के सवाल पर बुमराह ने कहा, "मैं किसी एक को चुन नहीं सकता। युवराज और धोनी में से किसी को चुनना वैसे ही है जैसे माता-पिता में किसी एक को चुनना है। मैंने आप दोनों को भारत को कई मैच जिताते हुए देखा है। इसलिए यह काफी मुश्किल सवाल है।"

वहीं बुमराह से विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में से किसी एक को चुनने को कहा तो बुमराह इस सवाल पर भी बाचव की मुद्रा में दिखे। पहले तो उन्होंने कहा कि उनके पास इस सवाल का जवाब देने के लिए कोई अनुभव नहीं है। लेकिन काफी जिद करने के बाद बुमराह ने कहा, "हर कोई सचिन पाजी का प्रशंसक है, इसलिए मैं उन्हें चुनूंगा।"

ये भी पढ़ें - लॉकडाउन के चलते बढती घरेलू हिंसा के खिलाफ शिखर धवन ने लोगो से की ये ख़ास अपील

युवराज ने बुमराह से पूछा कि रविचंद्र अश्विन और हरभजन सिंह में से बेहतर कौन है? इस पर बुमराह ने कहा, "मैं अश्विन के साथ खेला हूं लेकिन मैंने हरभजन को बचपन से देखा है और उनके साथ खेला भी हूं। इसलिए मैं उन्हें चुनूंगा।"

(With IANS Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement