Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की कोचिंग से खुश नहीं है युवराज, बताई ये वजह

टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की कोचिंग से खुश नहीं है युवराज, बताई ये वजह

युवी का मानना है कि राठौड़ ने अपनी कोचिंग के अंतर्गत टीम इंडिया के बल्लेबाजो का इस फॉर्मेट में सही से दिशा निर्देशन नहीं किया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 12, 2020 22:40 IST
Yuvraj Singh
Image Source : GETTY IMAGES Yuvraj Singh

नई दिल्ली| साल 2007 में खेले गए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट आईसीसी टी20 विश्वकप में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपनी करिश्माई बल्लेबाजी से 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर इतिहार रच दिया था। इतना ही नहीं इस टी20 विश्वकप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला टी20 विश्वकप भी जीता था। जबकि युवराज के नाम टी20 क्रिकेट में 12 गेंदों में फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड भी अभी तक टूटा नहीं है।

इस तरह टी20 क्रिकेट में काफी अनुभव हासिल कर चुके युवराज सिंह ने वर्तमान टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ पर सवाल उठाया है। युवी का मानना है कि राठौड़ ने अपनी कोचिंग के अंतर्गत टीम इंडिया के बल्लेबाजो का इस फॉर्मेट में सही से दिशा निर्देशन नहीं किया है।

युवराज ने कहा ,‘‘ राठौड़ मेरा दोस्त है। क्या आपको लगता है कि वह टी20 खिलाड़ियों की मदद कर सकता है। उसने उस स्तर पर क्रिकेट खेली ही नहीं है।’’

गौरतलब है कि राठौड़ ने भारत के लिये 1996 से 1997 के बीच छह टेस्ट और सात वनडे खेले हैं। युवराज ने कहा कि अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ अलग तरीके से पेश आना पड़ता है।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं कोच होता तो जसप्रीत बुमराह को रात नौ बजे गुडनाइट बोल देता और हार्दिक पंड्या को रात दस बजे ड्रिंक्स के लिये बाहर ले जाता। अलग-अलग लोगों से अलग-अलग तरीके से पेश आना पड़ता है।’’

ये भी पढ़ें : आईपीएल 2019 फाइनल को याद कर बोले वॉटसन, थोड़ा सा खून मुझे खेलने से नहीं रोक सकता

इतना ही नहीं बाद में युवी ने टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री को भी आडें हाथों लेते हुए कहा कि मौजूदा खिलाड़ियों के पास सलाह देने के लिये कोई नहीं है। यह पूछने पर कि क्या यह शास्त्री का काम नहीं है, उन्होंने कहा ,‘‘पता नहीं रवि यह कर रहा है या नहीं लेकिन शायद उसके पास दूसरे भी काम है।’’

ये भी पढ़ें : जानिए क्यों श्रीलंका के रसेल से भिड़ बैठे थे सौरव गांगुली, जिससे द्रविड़ को करना पड़ा बीच-बचाव

बता दें कि आईसीसी रैंकिंग में वर्तमान में टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में दूसरे स्थान पर जबकि वनडे क्रिकेट में भी दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं अगर टी20 क्रिकेट कि बात करें तो टीम इंडिया उसमें एक स्थान नीचे तीसरे पायदान पर है। उससे आगे क्रिकेट के छोटे फ़ॉर्मेट में एक नंबर पर ऑस्ट्रेलिया तो दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है।

( With Input Bhasa )

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement