कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच देशवासियों ने रविवार (22 मार्च को) ‘जनता कर्फ्यू’ की मुहीम को सफल बनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर शाम 5 बजे सभी देशवासी अपनी बालकनी और छतों पर इकट्ठे हुए। सभी देशवासियों ने 5 बजे 5 मिनट के लिए ताली, थाली, घंटियां और शंख बजाकर एकजुटता का परिचय दिया। इसी बीच दिन भर घर में रहने के कारण पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने बड़े भाई युसूफ पठान के साथ एक शानदार वीडियो बनाकर इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किया है जो कि तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल, कोरोनावायरस के चलते कोई भी घर से बाहर नहीं जा रहा है। ऐसे में सभी ने खुद को घरों में बंद करके रखा है। जिसके चलते सभी घर में किसी न किसी तरह से मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में इरफ़ान पठान ने इन्स्टाग्राम में वीडियो शेयर किया जिसमें वो बड़े भाई युसूफ पठान के ससाथ एक्ट करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में इरफ़ान युसूफ से हाथ मिलाने को कहते हैं और वो इरफ़ान को कहते हैं कि मैं अजनबियों से हाथ नहीं मिलाता। जिसके बाद इरफ़ान भी उन्हें शानदार जवाब देते हैं।
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने भी अपील की है कि आज का जनता कर्फ्यू भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें। इसको सफलता न मानें। यह एक लम्बी लड़ाई की शुरुआत है। आज देशवासियों ने बता दिया कि हम सक्षम हैं, निर्णय कर लें तो बड़ी से बड़ी चुनौती को एक होकर हरा सकते हैं।