Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डोप टेस्ट में दोषी पाए जाने के बाद यूसुफ पठान ने दिया ये बयान

डोप टेस्ट में दोषी पाए जाने के बाद यूसुफ पठान ने दिया ये बयान

भारतीय हरफनमौला युसूफ पठान पर डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण आज पांच महीने का पूर्वप्रभावी निलंबन लगाया गया जो 14 जनवरी को समाप्त हो जायेगा। बीसीसीआई ने उनकी यह दलील स्वीकार की कि उन्होंने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया है।

Reported by: Bhasha
Updated : January 09, 2018 18:23 IST
 युसूफ पठान
युसूफ पठान

नयी दिल्ली: भारतीय हरफनमौला युसूफ पठान पर डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण आज पांच महीने का पूर्वप्रभावी निलंबन लगाया गया जो 14 जनवरी को खत्म हो जायेगा। बीसीसीआई ने उनकी यह दलील स्वीकार की कि उन्होंने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा,‘‘युसूफ पठान पर डोपिंग उल्लंघन के कारण निलंबन लगाया गया। उन्होंने अनजाने में एक प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर लिया जो आम तौर पर सर्दी खासी के सिरप में पाया जाता है।’’ 

उन्होंने एक बयान में कहा,‘‘भारत और बड़ौदा के लिये खेलना मेरे लिये प्रेरणा और फख्र की बात रहा है। मैं ऐसा कोई काम नहीं करूंगा कि अपनी मातृभूमि या बड़ौदा का नाम खराब हो। मुझे भविष्य में और सतर्कता बरतनी होगी और बीसीसीआई की डोपिंग निरोधक हेल्पलाइन से दवाइयों के बारे में सलाह लेनी होगी।’’

भारत के लिये 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेल चुके पठान पर बीसीसीआई के डोपिंग निरोधक नियमों की धारा 2 . 1 के तहत आरोप लगाया गया और आरोप के निर्धारण तक उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।

 
बीसीसीआई ने कहा,‘‘पठान ने आरोप को स्वीकार करते हुए बताया कि यह गलती से उस दवा को लेने के कारण हुआ है जिसमें टरबूटेलाइन मौजूद थी। उन्हें गलती से यह दवा दे दी गई जबकि उन्हें जो नुस्खा दिया गया था , उसमें कोई प्रतिबंधित दवा नहीं थी।’’ 

बीसीसीआई ने कहा कि वह पठान की सफाई से संतुष्ट है कि यह प्रदर्शन बेहतर करने वाली दवा नहीं थी बल्कि श्वसन संक्रमण के लिये ली गई थी। बीसीसीआई ने कहा कि पठान को पिछले साल 28 अक्तूबर को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था और बोर्ड ने तय किया है कि उसका निलंबन 15 अगस्त से प्रभावी होगा और इसकी अवधि 14 जनवरी 2018 तक रहेगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement