भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने लखनऊ में पठान क्रिकेट अकादमी की पहली ब्रांच का उदघाटन किया। इस अकादमी में कोचिंग की अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी जिसमें शहर के उभरते हुए क्रिकेटरों को क्रिकेट के गुर सिखाये जाएंगे। पठान क्रिकेट अकादमी की अभी 15 शहरों में अकादमी चल रही हैं इनमें दिल्ली, नोएडा, रांची, लुधियाना और पटना भी शामिल हैं।
इस अकादमी यूसुफ और इरफान पठान के अलावा प्रशिक्षित कोच प्रशिक्षण देते हैं।
यूसुफ पठान लंबे समय से भारतीय से टीम से बाहर चल रहे हैं। यूसुफ आखिरी बार साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में मैदान पर उतरे थे। इसके बाद से ही पठान भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं।
हालांकि इस बीच वह इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट में खेलते रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वह अपने लय में वापस नहीं आ पाए हैं।
यूसुफ भारत के लिए 57 वनडे और 52 टी-20 मैच खेल चुके हैं। बल्लेबाजी में पठान ने वनडे में टीम के लिए 810 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्द्धशतक और दो शामिल है। वनडे में यूसुफ का सार्वधिक स्कोर नाबाद 123 रनों का है। वनडे के अलावा टी-20 में उन्होंने 236 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में यूसुफ ने भारत के लिए वनडे में 33 विकेट लिए हैं जबकि टी-20 में उनके नाम 13 विकेट शामिल है।