Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जब यूनिस खान ने गुस्से में कोच ग्रांट फ्लावर के गले पर रख दिया था चाकू

जब यूनिस खान ने गुस्से में कोच ग्रांट फ्लावर के गले पर रख दिया था चाकू

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर ने दावा किया कि एक बार जब उन्होंने पूर्व कप्तान यूनिस खान को कुछ सलाह देने की कोशिश की तो उन्होंने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया था।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : July 02, 2020 17:01 IST
जब यूनिस खान ने गुस्से...
Image Source : GETTY जब यूनिस खान ने गुस्से में कोच ग्रांट फ्लावर की गर्दन पर रख दिया था चाकू

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर ने अपनी कोचिंग से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। ग्रांट फ्लावर ने दावा किया कि एक बार जब उन्होंने पूर्व कप्तान यूनिस खान को कुछ सलाह देने की कोशिश की तो उन्होंने उनके गले पर चाकू रख दिया था। ग्रांट फ्लावर ने इस घटना का जिक्र उस सवाल के जवाब मे किया जिसमें उनसे पूछा गया कि कोचिंग करियर के दौरान उन्हें किन मुश्किल खिलाड़ियों से सामना करना पड़ा था। इसके जवाब में  ग्रांट फ्लावर ने यूनिस खान से जुड़े इस वाकये को याद किया।

उन्होंने ‘फोलोइंग ऑन क्रिकेट पोडकास्ट’ पर अपने भाई एंडी और मेजबान नील मैंथोर्प के साथ बातचीत में कहा, ‘‘यूनिस खान, उन्हें सिखाना काफी कठिन है।" उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ब्रिस्बेन की एक घटना याद है, टेस्ट मैच के दौरान सुबह के नाश्ते पर मैंने उसे कुछ बल्लेबाजी सलाह देने की कोशिश की, लेकिन उसे मेरी सलाह अच्छी नही लगी और वह चाकू मेरी गर्दन तक ले आया, मिकी आर्थर साथ ही बैठे थे, जिन्हें बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा।’’

यूनिस को हाल में इंग्लैंड के दौरे के लिये पाकिस्तानी टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। यूनिस ने पाकिस्तान की ओर से 118 टेस्ट में 52.05 के औसत से 10,099 रन बनाये हैं।फ्लावर ने कहा, ‘‘हां, यह दिलचस्प रहा। लेकिन यह कोचिंग का हिस्सा है। इससे यह यात्रा काफी मुश्किल हो जाती है और मैंने इसका सचमुच लुत्फ उठाया है। मुझे अभी काफी कुछ चीजें सीखनी हैं लेकिन में काफी भाग्यशाली हूं कि मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं। ’’

गौरतलब है कि ग्रांट फ्लावर के साथ घटना 2016 में ब्रिस्बेन में पाकिस्तान के आस्ट्रेलिया दौरे के शुरूआती टेस्ट के दौरान घटी थी। इस मैच में यूनिस पहली पारी में खाता नहीं खोल सके थे और दूसरी पारी में 65 रन बना पाए थे। उन्होंने इस दौरे का अंत तीसरे टेस्ट में 175 रन की नाबाद पारी के साथ किया था। पाकिस्तान को हालांकि इस तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

फ्लावर ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद को भी दिलचस्प किरदार बताया। उन्होंने कहा, ‘‘वह काफी कुशल बल्लेबाज हैं, लेकिन काफी बगावती है। हर टीम में कोई विद्रोह करने वाला होता है। कभी कभार यह चीज उन्हें अच्छा खिलाड़ी बना देती है, कभी कभार ऐसा नहीं होता।’’

गौरतलब है कि ग्रांट फ्लावर ने 2014 से 2019 तक पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाई थी। फ्लावर इस समय श्रीलंकाई टीम में बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। 

(With PTI inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement