Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हार्दिक पांड्या से बोले युवराज सिंह- विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करोगे

हार्दिक पांड्या से बोले युवराज सिंह- विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करोगे

युवराज को लगता है कि 50 ओवर के प्रारूप में हार्दिक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भारत के लिए फायदेमंद होगी।

Reported by: Bhasha
Published : May 03, 2019 17:33 IST
हार्दिक पांड्या से बोले युवराज सिंह- विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करोगे
Image Source : IPL.COM हार्दिक पांड्या से बोले युवराज सिंह- विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करोगे 

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम को 2011 में वनडे विश्व चैम्पियन बनाने के नायक रहे युवराज सिंह को उम्मीद है कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रही प्रतियोगिता में हरफनमौला हार्दिक पंड्या ‘‘खास प्रदर्शन’’ करेंगे। टेलीविजन शो पर महिला विरोधी टिप्पणियां करने के बाद निलंबन झेलने वाले हार्दिक ने शानदार वापसी की और इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 

युवराज को लगता है कि 50 ओवर के प्रारूप में हार्दिक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भारत के लिए फायदेमंद होगी। इस वामहस्त बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मैं कल उससे (हार्दिक) बात कर रहा था जहां मैंने उसे कहा कि तुम्हारे पास विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने का मौका है।’’ 

युवराज ने कहा, ‘‘जाहिर है, वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है वह कमाल का है और मैं उम्मीद करूंगा कि वह इस फार्म को विश्व कप तक जारी रखे। वह बीच-बीच में अच्छी गेंदबाजी कर रहा है लेकिन जैसा कि मैंने कहा यह दबाव झेलने के बारे में है।’’ 

विश्व कप से पहले मनीग्राम के प्रचार कार्यक्रम में पहुंचे युवराज ने कहा कि कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 91 रन की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी थी। उन्होंने कहा, ‘‘ वह ऐसी लय में है जैसा कोई बल्लेबाज चाहता है। मैं उसे अभ्यास मैचों से देख रहा हूं, वह गेंद को शानदार तरीके से प्रहार कर रहा है। मैंने उससे कहा है कि जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है, उसके लिए विश्व कप शानदार होगा। कोलकाता के खिलाफ उसने 34 गेंद में 91 रन बनाये। आईपीएल में मेरे लिए शायद यह सबसे शानदार पारियों में से एक थी।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement