Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आप आईसीसी ट्रॉफी की बात कर रहे हैं, कोहली ने अभी तक आईपीएल तक नहीं जीता है - सुरेश रैना

आप आईसीसी ट्रॉफी की बात कर रहे हैं, कोहली ने अभी तक आईपीएल तक नहीं जीता है - सुरेश रैना

रैना ने अंत में कहा कि टीम इंडिया को हम चोकर्स कहकर नहीं पुकार सकते क्योंकि हमारे पास दो वनडे वर्ल्ड कप और एक टी20 वर्ल्ड कप है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 12, 2021 9:37 IST
You are talking about ICC trophy, Kohli hasn't even won IPL yet: Suresh Raina
Image Source : GETTY IMAGES You are talking about ICC trophy, Kohli hasn't even won IPL yet: Suresh Raina

आईसीसी का एक और टूर्नामेंट हारने के बाद विराट कोहली की कप्तानी पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। उनकी कप्तानी में भारत लगातार तीन खिताब गंवा चुका है। 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 में वनडे वर्ल्ड कप और अब 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप। क्रिकेट के कुछ पंडितों ने कोहली को टी20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी से हटाने की मांग की, वहीं सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने कोहली को कप्तान बनाए रखने का समर्थन किया। इसी  बीच अब भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रैना का कहना है कि विराट कोहली को अभी हमें थोड़ा और समय देना चाहिए। आगे आने वाले समय में तीन-तीन वर्ल्ड कप होने है और अगले 12-16 महीनों में भारत के पास एक और आईसीसी का खिताब होगा।

'न्यूज 24 स्पोर्ट्स' को दिए इंटरव्यू में रैना ने कहा  "मुझे लगता है कि वह नंबर वन कप्तान हैं। उनके रिकॉर्ड यह बताते हैं कि उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है। मुझे लगता है कि वह दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। आप आईसीसी ट्रॉफी की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक आईपीएल तक नहीं जीता है। मेरे हिसाब से उनको थोड़ा टाइम देना चाहिए। एक के बाद एक लगातार दो से तीन वर्ल्ड कप होने हैं, 2 टी-20 वर्ल्ड कप और एक 50 ओवर विश्व कप। फाइनल तक पहुंचना आसान नहीं होता है, कभी-कभी आप कुछ चीजें मिस कर जाते हैं।"

उन्होंने आगे कहा "डब्ल्यूटीसी का फाइनल इसका एक उदाहरण है। लोगों ने कहा कि यह कंडिशंस की वजह से हुआ, लेकिन मुझे लगता है कि हमारी बैटिंग में कुछ कमी रही। बड़े बल्लेबाजों को पार्टनरशिप करनी चाहिए और जिम्मेदारी लेनी चाहिए।" 

रैना ने अंत में कहा कि टीम इंडिया को हम चोकर्स कहकर नहीं पुकार सकते क्योंकि हमारे पास दो वनडे वर्ल्ड कप और एक टी20 वर्ल्ड कप है। रैना ने इसी के साथ उम्मीद जताई की भारत के पास आगे आने वाले कुछ महीनों में एक और आईसीसी का खिताब होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement