Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एबी डी विलियर्स को लेकर बोले योहान ब्लेक 'दक्षिण अफ्रीका तुम्हें इस खिलाड़ी की जरूरत है'

एबी डी विलियर्स को लेकर बोले योहान ब्लेक 'दक्षिण अफ्रीका तुम्हें इस खिलाड़ी की जरूरत है'

ब्लेक ने डी विलियर्स की रविवार को चेन्नई में इंडियन प्रीमियर लीग में खेली गयी शानदार पारी के बाद ट्वीट किया,‘‘वाह, डीविलियर्स अलग स्तर का खिलाड़ी है। दक्षिण अफ्रीका तुम्हें इस खिलाड़ी की जरूरत है।’’   

Reported by: Bhasha
Published : April 19, 2021 12:53 IST
Yohan Blake said about AB de Villiers 'South Africa you need this player'
Image Source : GETTY IMAGES Yohan Blake said about AB de Villiers 'South Africa you need this player'

नई दिल्ली। जमैका के स्टार धावक योहान ब्लेक क्रिकेट के मुरीद हैं और वह चाहते हैं कि एबी डी विलयर्स अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी कर टी20 विश्व कप सहित आगामी टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करें। डिविलियर्स खुद भी भारत में इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने को उत्सुक हैं और इंडियन प्रीमियर लीग के अंत में उनके इस मुद्दे पर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर से बात करने की उम्मीद है। 

ब्लेक ने डी विलियर्स की रविवार को चेन्नई में इंडियन प्रीमियर लीग में खेली गयी शानदार पारी के बाद ट्वीट किया,‘‘वाह, डीविलियर्स अलग स्तर का खिलाड़ी है। दक्षिण अफ्रीका तुम्हें इस खिलाड़ी की जरूरत है।’’ 

ओलंपिक रजत पदक विजेता ब्लेक 100 मीटर के युवा विश्व चैम्पियन हैं, वह पहले भी विराट कोहली और डिविलियर्स की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये खेलने की इच्छा जता चुके हैं। 

डी विलियर्स ने मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत दिलाने के बाद कहा,‘‘हमें आईपीएल के दौरान कुछ बातचीत करनी है। लेकिन हां, हम इसके बारे में पहले से ही बातें कर रहे हैं।’’ ट

34 साल के इस खिलाड़ी ने साथ ही कहा, ‘‘अगर मेरे लिये कोई जगह नहीं है तो कोई बात नहीं। अगर मैं इसमें शामिल हो सकता हूं और अगर मुझे स्थान मिल जाता है तो यह शानदार होगा। आईपीएल के अंत में बाउची (मार्क बाउचर) के साथ बाचतीत का इंतजार कर रहा हूं और हम इसके अनुसार ही योजना बनायेंगे।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement