Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Year Ender 2017: इस साल तीनों में फॉर्मेट में शानदार रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन लेकिन इस मामले में नहीं छोड़ पाए ऑस्ट्रेलिया को पीछे

Year Ender 2017: इस साल तीनों में फॉर्मेट में शानदार रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन लेकिन इस मामले में नहीं छोड़ पाए ऑस्ट्रेलिया को पीछे

भारतीय टीम ने साल 2017 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 53 मैच खेले जिनमें से 37 में उसने जीत दर्ज की जो किसी एक कैलेंडर ईयर में उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 27, 2017 15:20 IST
भारतीय टीम- India TV Hindi
भारतीय टीम

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने साल 2017 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 53 मैच खेले जिनमें से 37 में उसने जीत दर्ज की जो किसी एक कैलेंडर ईयर में उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

भारत ने 2017 में 11 टेस्ट मैच खेले जिनमें से उसे 7 में जीत और 1 में हार मिली जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे। इस कैलेंडर ईयर में उसने जो 29 वनडे मैच खेले उनमें से 21 में वह जीत दर्ज करने में सफल रहा। इस बीच भारतीय टीम को 7 मैचों में हार भी मिली जबकि 1 मैच का नतीजा नहीं निकला।​ खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 में भारत ने 2017 में 13 मैच खेले और नौ में जीत दर्ज की। बाकी चार में उसे हार मिली। 

ये जीत के लिहाज से भारत का एक साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उसने 2016 में 46 मैचों में से 31 में जीत दर्ज की थी। पिछले साल भारतीय टीम ने रिकॉर्ड नौ टेस्ट, सात वनडे और रिकार्ड 15 टी20 मैच जीते थे। किसी एक साल में सबसे ज्यादा वनडे जीतने का भारतीय रिकॉर्ड 24 है जो उसने 1998 में बनाया था। 

अगर एक साल में जीत के भारतीय रिकॉर्ड को देखा जाए तो उसने 2010 और 2013 में 29-29 मैच जबकि 2007 में 28 मैच जीते थे। भारत ने 1998 में 26 मैच जीते थे जो कि टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले तक उसका किसी एक साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। 

किसी एक साल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम पर है। उसने 2003 में 47 में से 38 मैचों जीत हासिल की थी। भारत अब इस रिकॉर्ड की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (1999 में 35 जीत), पाकिस्तान (2011 में 34 जीत), ऑस्ट्रेलिया (2007 और 2009 में समान 33 जीत) तथा श्रीलंका (2014 में 33 जीत) का नंबर आता है। 

अगर तीनों प्रारूपों की अलग- अलग बात की जाए तो एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज (1984), इंग्लैंड (2004) और दक्षिण अफ्रीका (2008) के नाम पर है। इन तीनों ने संबंधित वर्षों में 11 - 11 टेस्ट मैच जीते थे। ऑस्ट्रेलिया ने 2002, 2004 और 2006 में 10-10 टेस्ट मैच में जीत दर्ज की। भारतीय रर्ड नौ टेस्ट मैच जीतने का है जो उसने 2016 में बनाया था। 

किसी एक साल में सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने का रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम पर है। उसने 2003 में 30 वनडे जीतकर यह रिकॉर्ड बनाया था। टी20 में एक साल में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम पर है जिसने 2016 में 15 मैच जीते थे। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान है जिसने पिछले साल ही 11 मैचों में जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया (2010 में दस जीत) सूची में तीसरे स्थान पर है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement