2017 में कई स्टार खिलाड़ियों ने अपनी जिंदगी में दूसरी पारी की शुरुआत की। हम आपको बताने जा रहे हैं खेल जगत ने उन स्टार खिलाड़ियों के बारे में जो इस साल अपने खेल के साथ-साथ अपनी शादी की वजह से भी चर्चाओं में छाए रहे।
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा
इस साल की सबसे चर्चित शादी रही टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की। दोनों पिछेल 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और आखिरकार इस साल 11 दिसंबर को दोनों ने इटली में शादी रचाई। इसके बाद दोनों ने बारत लौटकर 21 दिसंबर को दिल्ली में वेडिंग रिसेप्शन दिया।
जहीर खान-सागरिका घाटगे
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने 23 नवम्बर को कोर्ट मैरिज की। दोनों ने 27 नवम्बर को मुंबई के ताज महल ग्रैंड रिसेप्शन दिया था। ये दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। कोर्ट मैरिज से पहले जहीर खान ने 24 अप्रैल को सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की घोषणा की थी।
भुवनेश्वर कुमार-नूपुर नागर
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 23 नवंबर को मेरठ में अपनी बचपन की दोस्त नुपुर नागर के साथ शादी के बंधन में बंधे। 22 नवंबर को मेरठ में भुवनेश्वर की हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्म हुई। शादी के बाद भुवी ने 30 नवंबर को दिल्ली में रिसेप्शन दिया। बता दें कि नुपुर पेशे से इंजीनियर हैं और नोएडा में काम करती हैं।
साक्षी मलिक-सत्यव्रत कादियान
ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रेसलर साक्षी मलिक 2 अप्रैल को शादी के बधंन में बंध गईं। उन्होंने रेसलर सत्यव्रत कादियान के साथ रोहतक में सात फेरे लिए। साक्षी और सत्यव्रत ने पिछले साल अक्टूबर में सगाई की थी। साक्षी से दो साल छोटे सत्यव्रत 97 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में रेसलिंग करते हैं। उन्होंने 2014 कॉमनवैल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था।
सुनील छेत्री-सोनम भट्टाचार्य
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्फफ्रेंड सोनम भट्टाचार्य के साथ अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। सोनम भट्टाचार्य मोहन बागान के दिग्गज सुब्रत भट्टाचार्य की बेटी हैं। इस शादी में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा कई अन्य राजनीति, फुटबाल जगत से हस्तियों ने शिरकत की।
अश्विनी पोनप्पा-करण मेडप्पा
भारतीय बैडमिंटन स्टार अश्विनी पोनप्पा ने 24 दिसंबर को बिजनेसमैन और मॉडल करण मेडप्पा के साथ कुर्ग में एक निजी समारोह में शादी रचाई। यह शादी कोडावा समाज के रिति-रिवाज से संपन्न हुई। अश्विनी पोनप्पा ने शादी समारोह में पारंपिक तरीके की साड़ी पहनी, वहीं उनके पति करण भी पारंपरिक वेश-भूषा में नजर आए। इस समारोह में टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना, स्क्वैश खिलाड़ी ज्योत्सना चिन्नपा सहित कई नामी हस्तियां शामिल हुए।
बेन स्टोक्स-क्लेअर
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 14 अक्टूबर को अपनी मंगेतर क्लेअर रैटक्लिफ से शादी रचाई। स्टोक्स और रैटक्लिफ पिछले 7 साल से लिव-इन पार्टनर के तौर पर रह रहे थे, शादी से पहले ही उनके दो बच्चे भी है। समरसेट में हुए इस समारोह में टेस्ट कप्तान जो रूट, पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी शामिल हुए।
लियोनल मेसी-अंतोनेला रोकुजो
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मैसी ने अपनी बचपन की दोस्त अंटोनेला रोकुज्जो से 30 जून को शादी रचाई। बचपन में मेसी ने अपनी टीम के एक साथी की बहन को देखा और प्यार कर बैठे थे। तब से ही वो रिलेशनशिप में थे। गौरतलब है कि लियोनेल मेसी अंटोनेला रोकुज्जो पिछले 9 सालों से एक साथ रह रहे हैं और उनके दो बच्चे भी हैं।