क्रिकेट के खेल के दुनियाभर में प्रशंसक हैं। इस खेल के दीवानों की कमी नहीं है। प्रशंसक इस खेल को तो हाथों-हाथ लेते ही हैं इसके अलावा खिलाड़ियों को भी वो सर-आंखों पर बैठाते हैं। यही कारण है इस खेल को खेलना हर किसी का सपना होता है। हर युवा चाहता है कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले और प्रशंसकों के दिलों पर राज करे। आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और शानदार आगाज किया। आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी?
कुलदीप यादव (भारत): टीम इंडिया के स्पिन विभाग की जान बन चुके कुलदीप यादव ने साल 2017 में टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया। कुलदीप ने 25 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में, 23 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में और 9 जुलाई को वेस्टइंडीज के ही खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था। कुलदीप ने 2 टेस्ट में अब तक 9, 14 वनडे में 22 और 8 टी20 में 12 विकेट लिए हैं।
फखर जमान (पाकिस्तान): पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने भी इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। जमान ने 7 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और 30 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। जमान अब तक 9 वनडे मैचों में 400 और 9 टी20 मैचों में 130 रन बना चुके हैं।
मुजीब जादरान (अफगानिस्तान): मुजीब जादरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 21वीं सदी के पहले क्रिकेटर हैं। जादरान ने 5 दिसंबर को आयरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। जादरान अब तक 3 वनडे मैचों में 7 विकेट झटक चुके हैं।
श्रेयस अय्यर (भारत): टीम इंडिया की नई सनसनी बनकर उभरे श्रेयस अय्यर ने भी इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है। अय्यर ने 10 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में और 1 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। अय्यर के नाम 3 वनडे मैचों में 162 और 6 टी20 मैचों में 83रन हैं।
रॉस्टन चेज़ (वेस्टइंडीज): वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज बन चुके रॉस्टन चेज ने भी इसी साल वनडे क्रिकेट में कदम रखा है। चेज ने 9 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट का आगाज किया था। चेज ने अब तक 8 वनडे मैचों में 68 रन बनाए हैं।