Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ यासिर शाह ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ यासिर शाह ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में तीसरे दिन मेहमान टीम बैकफुट पर आ गई है। पाकिस्तान की पूरी टीम पहली पारी में 310 रन पर ऑलआउट हो गई। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : December 01, 2019 16:49 IST
aus vs pak
Image Source : AP IMAGES ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ यासिर शाह ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में तीसरे दिन मेहमान टीम बैकफुट पर आ गई है। पाकिस्तान की पूरी टीम पहली पारी में 310 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को फॉलोआन खिलाने का फैसला किया है।

इससे पहले पाकिस्तान के गेंदबाज यासिर शाह ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए अपनी टीम को संभालने का पूरा प्रयास किया लेकिन कमिंस ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।हालांकि आउट होने से पहले यासिर शाह ने शानदार शतक लगाते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

यासिर शाह ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 213 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 113 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। टेस्ट क्रिकेट में यासिर का ये पहला शतक और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

यासिर दुनिया के चौथे ऐेसे खिलाड़ी हैं जिसने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस शानदार पारी के बाद यासिर इस साल पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने साल 2019 में टेस्ट की 5 पारियों में 191 रन बनाए हैं।

यही नहीं, यासिर ने पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक को पीछे छोड़ते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। यासिर दुनिया के दूसरे खिलाड़ी है जिसने सबसे कम बल्लेबाजी औसत के साथ टेस्ट में शतक जड़ा है। यासिर का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 14.06 है और अब उनके नाम 1 शतक भी दर्ज हो गया है।

इस मामलें में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेरोम टेलर है। टेलर (106) का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 12.96 है और उनके नाम 1 शतक भी दर्ज है। वहीं, सकलैन मुश्ताक (नाबाद 101 रन) ने 14.48 की औसत के साथ शतक लगाया था। टेलर और मुश्तान दोनों ही खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement