हैदराबाद। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के शानदार शतक से भारत ए ने शुक्रवार को यहां पुरूष अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया सी पर सात विकेट से जीत हासिल की। जायसवाल ने 100 गेंद में 15 चौके और दो छक्के से 108 रन की पारी खेली जबकि साई सुदर्शन ने 89 गेंद में 60 रन बनाये और इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 164 रन की भागीदारी निभाई।
जय गोहिल (43) और समीर रिजवी (38) ने भी उपयोगी योगदान किये जिससे भारत ए ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 256 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। भारत ए ने इसके बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंडिया सी को सात विकेट पर 250 रन के स्कोर पर समेटकर जीत हासिल की।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया सी के लिये सलामी बल्लेबाज दिव्यांश सक्सेना ने 115 गेंद में 89 रन की पारी खेली जबकि सौरव डागर (51) और कुमार के कुशाग्र (40) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अंत में यह भी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। इंडिया ए के लिये के नीतिश रेड्डी ने दो जबकि पी अरूण कुमार त्यागी, के कुमार सिंह और ऋषभ बंसल को एक एक विकेट मिला।
विजयवाड़ा में एक अन्य मैच में दिव्यांश जोशी के हरफनमौला प्रदर्शन से इंडिया बी ने नेपाल पर दो विकेट से जीत हासिल की। जोशी ने तीन विकेट चटकाये और फिर 54 रन की मैच विजई पारी खेली। गेंदबाजी का फैसला करने के बाद इंडिया बी ने नेपाल को 49.5 ओवर में 210 रन पर समेट दिया और फिर 46.3 ओवर में आठ विकेट पर 211 रन बनाकर जीत हासिल की।