Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत में क्रिकेटरों को रातोंरात स्टार बनाकर दूसरा तेंदुलकर, दूसरा कोहली बताने लगते हैं - यशस्वी के कोच

भारत में क्रिकेटरों को रातोंरात स्टार बनाकर दूसरा तेंदुलकर, दूसरा कोहली बताने लगते हैं - यशस्वी के कोच

कोच ने कहा‘‘भारत में क्रिकेटरों को रातोंरात स्टार बनाकर दूसरा तेंदुलकर, दूसरा कोहली बताने लगते हैं। लेकिन अगर वैसा बनना है तो लगातार बीस साल तक अच्छा खेलना होगा। अभी यशस्वी ने शुरूआत ही की है।’’  

Reported by: Bhasha
Published on: February 10, 2020 16:51 IST
Yashasvi Jaiswal Coach Sachin tendulkar Virat Kohli Under 19 World Cup- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/BCCI Yashasvi Jaiswal Coach Sachin tendulkar Virat Kohli Under 19 World Cup

दिल्ली। भारतीय टीम भले ही अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में हार गई हो लेकिन ‘मैन आफ द टूर्नामेंट’ रहे यशस्वी जायसवाल इससे रातोंरात सितारा बन गए हालांकि अब चुनौती ‘स्टारडम’ से किनारा करके क्रिकेट पर फोकस करने की होगी। ‘गोलगप्पा ब्वॉय’ के रूप में मशहूर हुए यशस्वी की उत्तरप्रदेश के भदोही से निकलकर भारतीय अंडर 19 टीम में जगह बनाने और विश्व कप में असाधारण प्रदर्शन की कहानी किसी परीकथा से कम नहीं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में अंडर 19 विश्व कप में फाइनल में 88 रन समेत कुल 400 रन बनाये और तीन विकेट भी लिये। यशस्वी अपने प्रदर्शन से लगातार मीडिया में सुर्खियों में हैं लेकिन उनके सरपरस्त और कोच ज्वाला सिंह का कहना है कि इस सफलता से उसके जीवन में कोई बदलाव नहीं आने वाला और उसका फोकस क्रिकेट पर ही रहेगा।

उन्होंने भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा,‘‘भारत में क्रिकेटरों को रातोंरात स्टार बनाकर दूसरा तेंदुलकर, दूसरा कोहली बताने लगते हैं। लेकिन अगर वैसा बनना है तो लगातार बीस साल तक अच्छा खेलना होगा। अभी यशस्वी ने शुरूआत ही की है।’’

उन्होंने कहा,‘‘उसे पता है कि जो भी कुछ है, प्रदर्शन की वजह से है। सफलता मिलने के बाद बहुत सारी पेशकश आती हैं लेकिन आपको मायाजाल से खुद को बचाना है। मैं उसका सिर्फ कोच नहीं हूं बल्कि परिवार की तरह हूं। मैं उसके पैर हमेशा जमीन पर रखता हूं।’’

गोरखपुर से कभी क्रिकेटर बनने मुंबई आये सिंह ने कहा,‘‘उसने अभी तक इसे बनाये रखा है और आगे भी वैसे ही रहेगा। उसकी जिंदगी में बहुत बदलाव नहीं आने वाला। उसे अभी काफी क्रिकेट खेलनी है। बहुत तैयारी करनी है मेहनत करनी है। मैं उससे कहूंगा कि पिछले टूर्नामेंट को भूल जाए और आगे की सुध ले।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हमारी अकादमी में चमिंडा वास, रंगाना हेराथ, वसीम अकरम जैसे खिलाड़ी आते रहे हैं। मैं हमेशा यशस्वी को उनसे मिलवाता था और कहता था कि फोकस कैसे बेहतर करें, उस पर बात करें।’’

विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के युवा बल्लेबाज बने यशस्वी अंडर 19 क्रिकेट में एक टूर्नामेंट में शिखर धवन के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। धवन ने 2004 अंडर 19 विश्व कप में 505 रन बनाये थे।

उनके कोच ने कहा कि उसके संघर्ष की बात पुरानी है और अब उसकी पहचान उसके खेल से होनी चाहिये। उन्होंने कहा,‘‘ उसका संघर्ष सात साल पहले की बात है। पिछले सात साल से काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहा है। मैं चाहता हूं कि लोग उसके प्रदर्शन के बारे में बात करे, संघर्ष के बारे में नहीं। उसने अंडर 16 स्तर पर रन बनाये हैं, अंडर 19 स्तर पर बना रहा है।’’

अपने शिष्य के भीतर अपना अक्स देखने वाले सिंह ने कहा कि उसके संघर्ष की कहानी ने हालांकि युवाओं को प्रेरित किया है कि सपने पूरे करने के लिये संसाधन बहुत मायने नहीं रखते । उन्होंने कहा,‘‘बहुत लोग कहते हैं कि ये संघर्ष की बातें क्यों हो रही हैं लेकिन इससे लोगों को प्रेरणा भी मिली कि अगर मूलभूत सुविधायें नहीं हैं तो भी सपने पूरे होते हैं बशर्ते आप में काबिलियत और लगन हो ।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement