Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 8 साल बाद दिनेश कार्तिक ने मारी टेस्ट टीम में एंट्री, 2010 के बाद खेलेंगे पहला टेस्ट

8 साल बाद दिनेश कार्तिक ने मारी टेस्ट टीम में एंट्री, 2010 के बाद खेलेंगे पहला टेस्ट

रिद्धिमान साहा हाथ के अंगूठे में लगी चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से बेंगलुरू में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : June 02, 2018 14:31 IST
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

मुम्बई: विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा हाथ के अंगूठे में लगी चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से बेंगलुरू में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने शनिवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। साहा के स्थान पर दिनेश कार्तिक को इस टेस्ट के लिए विकेटकीपर चुना गया है। आपको बता दें दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। लिहाजा वो 8 साल बाद टेस्ट में वापसी करेंगे।

साहा को 25 मई को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। साहा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं।

साहा को अफगानिस्तान के साथ होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था। भारतीय टीम की मेडिकल टीम इस चोट के बाद लगातार साहा पर नजर बनाए हुए थी और शनिवार को उसने फैसला किया कि इंग्लैंड के साथ होने वाली अहम टेस्ट सीरीज से पहले साहा को पूरी तरह स्वस्थ होने के लिए आराम दिया जाना जरूरी है।

मेडिकल टीम का कहना है कि साहा को पूरी तरह ठीक होने में पांच से छह सप्ताह लगेंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement