Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बीसीसीआई एसीयू प्रमुख अजीत सिंह ने दिल्ली पुलिस की संजीव चावला से पूछताछ की मांग

बीसीसीआई एसीयू प्रमुख अजीत सिंह ने दिल्ली पुलिस की संजीव चावला से पूछताछ की मांग

संजीव चावला ने अदालत के फैसले को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। वहीं एसीयू प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि चावला से पूछताछ करने से बीसीसीआई को भविष्य की जांच के लिए कुछ जरूरी जानकारी मिल सकती है। 

Edited by: Bhasha
Published : February 14, 2020 18:16 IST
sanjeev chawla, sanjeev chawla news, sanjeev chawla bookie, sanjeev chawla match fixing, india vs so
sanjeev chawla

बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) के प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि वह दिल्ली पुलिस से अनुरोध करेंगे कि उनकी टीम को कथित सट्टेबाज संजीव चावला से पूछताछ करने दे। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये की संलिप्तता वाले मैच फिक्सिंग मामले के मुख्य आरोपी संजीव चावला को गुरुवार को ब्रिटेन से प्रत्यर्पित किया गया जिसके बाद दिल्ली की एक अदालत ने उसे 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। 

चावला ने अदालत के फैसले को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। सिंह ने कहा कि चावला से पूछताछ करने से बीसीसीआई को भविष्य की जांच के लिए कुछ जरूरी जानकारी मिल सकती है। 

सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘‘ हम दिल्ली पुलिस से संपर्क करेंगे क्योंकि वह उनकी हिरासत में है। हम दिल्ली पुलिस से जानना चाहेंगे कि उसने कौन सी जानकारी साझा की है। संभव हुआ तो हम उससे पूछताछ भी करना चाहेगे लेकिन यह पूरी तरह से दिल्ली पुलिस की अनुमति पर निर्भर करता है।’’

 उन्होंने कहा, ‘‘ यह पुराना मामला है। हम उससे पूछताछ कर ऐसे तथ्य जुटाना चाहेंगे जो अभी तक सामने नहीं आये हैं।’’ सिंह ने कहा, ‘‘ उसे सट्टेबाजी में शामिल दूसरों के बारे में भी जानकारी होगी और हो सकता है कि वह सट्टेबाज अभी भी सक्रिय हो। अगर वह हमारी पहुंच से बाहर भी है तो भी कम से कम हमारे पास उसकी जानकरी होगी। ’’ 

बीसीसीआई एसीयू प्रमुख ने कहा कि अगर उन्हें पूछताछ की इजाजत नहीं मिलती है तो चाहेंगे कि पुलिस उनकी टीम से जानकारी साझा करें। राजस्थान के इस पूर्व डीजीपी ने कहा, ‘‘ वह कई पहलू जानता होगा जो हमारे संज्ञान में नहीं है। वह अगर ऐसी कोई जानकारी देता है तो पुलिस उसे हमसे साझा कर सकती है। ऐसे में हम भविष्य के लिए सतर्क रहेंगे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement