Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हर दिन ऋषभ पंत नहीं खेल सकते धमाकेदार पारी, धवन को लेनी होगी जिम्मेदारी- रिकी पोंटिंग

हर दिन ऋषभ पंत नहीं खेल सकते धमाकेदार पारी, धवन को लेनी होगी जिम्मेदारी- रिकी पोंटिंग

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि शिखर धवन को पावरप्ले में जिम्मेदारी निभानी चाहिए थी क्योंकि ऋषभ पंत के लिये हर दिन धमाकेदार बल्लेबाजी करना संभव नहीं है।

Reported by: Bhasha
Updated : March 27, 2019 16:39 IST
Would have liked to see Shikhar Dhawan scoring a bit quicker: Delhi Capitals coach Ricky Ponting
Image Source : @DELHICAPITALS TWITTER Would have liked to see Shikhar Dhawan scoring a bit quicker: Delhi Capitals coach Ricky Ponting laments loss against Chennai Super Kings  

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि शिखर धवन को पावरप्ले में जिम्मेदारी निभानी चाहिए थी क्योंकि ऋषभ पंत के लिये हर दिन धमाकेदार बल्लेबाजी करना संभव नहीं है। दिल्ली मंगलवार को अपने दूसरे आईपीएल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से छह विकेट से हार गया था। इस मैच में धवन की बल्लेबाजी चर्चा का विषय रही क्योंकि वह अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाये। 

पोंटिंग से पूछा गया कि क्या वह चाहते थे कि धवन तेजी से रन बनायें,उन्होंने कहा,‘‘हां मैं ऐसा पसंद करता। लेकिन यह बल्लेबाजी के लिये आसान विकेट नहीं था और विशेषकर पावरप्ले के आखिर में ऐसा करना मुश्किल था।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हम चाहते हैं कि शिखर टीम में एक खास भूमिका निभाये। यहां तक कि उसने भी स्वीकार किया कि वह आज तेजी से रन बनाना चाहता था। पंद्रह ओवर के बाद हमारा स्कोर दो विकेट पर 118 रन था।’’ 

पोंटिंग ने कहा,‘‘हमने संघर्षपूर्ण 147 रन बनाये और पारी के आखिरी हिस्से के प्रदर्शन से मैं अधिक निराश हुआ क्योंकि मुझे लगता है कि पारी के पहले भाग में हमने अच्छी नींव रखी थी।’’ 

पंत के आउट होने के बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ा गयी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि वह इस विकेटकीपर बल्लेबाज से हर दिन बड़े स्कोर की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा,‘‘नहीं, हम ऋषभ से हर दिन मुंबई जैसी पारी की उम्मीद नहीं कर सकते। कोई भी ऐसा नहीं कर सकता है। कोई भी हर दिन 20-30 गेंदों पर 78 रन नहीं बना सकता है। केवल ऋषभ ही नहीं कोलिन इंग्राम के पास भी मौका था। श्रेयस अय्यर के पास फिर से अच्छा अवसर था।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail