Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने पर वर्ल्ड इलेवन के कप्तान डुप्लेसिस ने कही यह बात

पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने पर वर्ल्ड इलेवन के कप्तान डुप्लेसिस ने कही यह बात

पाकिस्तान में 2009 के बाद पहली बार टॉप लेवल इंटरनेशनल क्रिकेट खेला जाएगा, जानिए इस मौके पर क्या कहा डु प्लेसिस ने...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 11, 2017 17:53 IST
Andy Flower and Faf du Plessis
Andy Flower and Faf du Plessis | AP Photo

कराची: पाकिस्तान में 2009 के बाद पहली बार टॉप लेवल इंटरनेशनल क्रिकेट खेला जाएगा। पाकिस्तानी टीम के साथ t-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए वर्ल्ड इलेवन की टीम लाहौर पहुंच चुकी है। इस मौके पर वर्ल्ड इलेवन के कैप्टन फाफ डु प्लेसिस ने सोमवार को कहा कि उनका पाकिस्तान दौरा सिर्फ एक सीरीज में खेलना भर नहीं है बल्कि इससे कहीं ज्यादा है जिसमें खेल प्रशंसकों को टॉप लेवल की इंटरनेशनल क्रिकेट देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे यहां क्रिकेट की वापसी होगी।

डु प्लेसिस ने कहा, ‘यह सिर्फ क्रिकेट के बारे में नहीं है। यह संक्षिप्त दौरा इससे कहीं ज्यादा बढ़कर है। हम खुश हैं कि इतने लंबे समय बाद पाकिस्तानी क्रिकेटरों को घरेलू मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट देखने का मौका मिलेगा।’ विश्व एकादश की टीम सोमवार की सुबह दुबई से लाहौर पहुंची, जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। डु प्लेसिस ने कहा, ‘आप हमेशा ऐसी चीजें ढूंढने की कोशिश करते हो जिससे आपको छाप छोड़ने में मदद मिले और यह इसी तरह का मौका दिखता है। बतौर क्रिकेटर, कुछ वर्षों बाद, मैं पीछे मुड़कर देखूंगा और कहूंगा कि मैंने पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी में अपनी भूमिका अदा की।’

कोच एंडी फ्लावर ने साफ किया कि विश्व एकादश की टीम में कुछ मशहूर खिलाड़ी मौजूद हैं और वे पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘इस दौरे के अंत में हम पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के संकेत का जश्न का हिस्सा होंगे।’ एक अन्य प्रेस कांफ्रेंस में ICC के पाकिस्तान के कार्य बल के चेयरमैन जाइल्स क्लार्क ने पाकिस्तानी लोगों को देश में क्रिकेट दोबारा शुरू होने के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘यह महज क्रिकेट नहीं है, बल्कि इससे भी कहीं ज्यादा बढ़कर है।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement