कोलकाता। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में स्वेदश और विरोधी के मैदान पर श्रृंखला कराने के प्रारूप का समर्थन करते हुए कहा कि इससे टीम के प्रदर्शन का बेहतर आकलन हो पाएगा।
भारत ने वेस्टइंडीज को उसकी सरजमीं पर 2-0 से हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका (3-0) और बांग्लादेश (2-0) का अपनी सरजमीं पर क्लीन स्वीप किया और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 360 अंक के साथ मजबूत बढ़त बना ली है।
भारत का निकटतम प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया 116 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। दूसरे और अंतिम टेस्ट में बांग्लादेश को रविवार को पारी और 46 रन से हराने के बाद कोहली ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अधिक संतुलित प्रारूप यह होगा कि एक श्रृंखला स्वदेश में और एक विरोधी के मैदान पर खेली जाए। हम काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन टेस्ट चैंपियनशिप में हमने विरोधी के मैदान पर सिर्फ दो टेस्ट खेले हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रदर्शन पर आप हमारी टीम की तारीफ कर सकते हैं। लेकिन यह कहना पता नहीं सही है कि नहीं कि हम किसी अन्य टीम की तुलना में अधिक दबादबा बना रहे है। अगर हमने विरोधी के मैदान पर दो श्रृंखला खेली होती और हमारे 300 अंक होते तो आप कह सकते थे कि हम काफी अच्छा खेले।’’