जेसन रॉय बनाम सैमुएल बद्री
रॉय ने सेमीफ़ाइल में 44 बॉलों पर 78 रन बनाए थे और अपनी टीम के लिए जीत का रास्ता साफ कर दिया था। लेकिन 35 वर्षीय बद्री, जो नियमित रुप से वेस्ट इंडीज़ के लिए बॉलिंग की शुरुआत करते हैं, से पार पाना इतना आसान नहीं है। विश्व कप में बद्री ने प्रति ओवर मात्र 5.68 रन दिए हैं और वह टी20 के नंबर एक बॉलर हैं।
दूसरी तरफ रॉय ने पिछली पारी में ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी कर क्रिकेट जगत में हंगामा मचा दिया है। वह इस प्रतियोगिता में 151 रन प्रति 100 बॉल की दर से रन बना रहे हैं। वैसे इंग्लैंड ने अन्य टीमों की तुलना में बद्री को बेहतर ढंग से खेला है। उन्होंने बद्री की बॉलिंग पर बग़ैर विकेट खोए 34 रन बनाए हैं।