Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलियन ओपन का सबसे बड़ा उलटफेर, हेयोन चुंग ने जोकोविच को हराकर किया बाहर

ऑस्ट्रेलियन ओपन का सबसे बड़ा उलटफेर, हेयोन चुंग ने जोकोविच को हराकर किया बाहर

दक्षिण कोरिया के 21 वर्षीय खिलाड़ी हेयोन चुंग ने सोमवार को बड़ा उलटफेर करते हुए छह बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता नोवाक जोकोविक को मात देकर इस टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

Reported by: IANS
Updated : January 23, 2018 13:59 IST
 हेयोन चुंग और नोवाक...
हेयोन चुंग और नोवाक जोकोविच

मेलबर्न: दक्षिण कोरिया के 21 वर्षीय खिलाड़ी हेयोन चुंग ने सोमवार को बड़ा उलटफेर करते हुए छह बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता नोवाक जोकोविक को मात देकर इस टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वर्ल्ड नम्बर-58 चुंग किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले कोरियाई खिलाड़ी बन गए हैं।

​ इससे पहले वह बीते साल फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे थे। यह किसी ग्रैंड स्लैम मे इससे पहले उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन था। दक्षिण कोरिया के 21 वर्षीय खिलाड़ी चुंग ने पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में तीन घंटे 21 मिनट तक चले मैराथन मैच में वर्ल्ड नंबर14 जोकोविक को 7-5 (7-4), 7-5, 7-6 (7-3) से मात देकर अंतिम-8 में कदम रखा। 

क्वॉर्टर फाइनल में चुंग का सामना अमेरिका के टेनिस सेंडग्रेन से होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement